बिज़नेस

पैनासोनिक करेगी ‘इंटेलिजेंट’ स्मार्टफोन लॉन्च

panasonic पैनासोनिक करेगी ‘इंटेलिजेंट’ स्मार्टफोन लॉन्च

नई दिल्ली। टेलीकाॅम सेक्टर की जानी मानी कंपनियों में से एक पैनासोनिक इंडिया, अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए इंटेलिजेंस पर आधारित दो नए मोबाइल फोन जल्द ही बाजार में उतारने वाली है। कंपनी ने इस संबंध में शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेस रखी है जिसमें तमाम मीडिया को बुलाया गया है जहां पर इस स्मार्टफोन्स को लाॅन्च किया जाएगा।कंपनी ने इस आयोजन की जानकारी देते हुए कहा, “स्मार्टफोन इंटेलिजेंस के बारे में एक नई चर्चा शुरू होनेवाली है। हैशटैग अरबोइसहेयर।”

panasonic पैनासोनिक करेगी ‘इंटेलिजेंट’ स्मार्टफोन लॉन्च

अरबो एक स्मार्टइंटेलिजेंस आधारित फीचर होगा। हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि यह डिजिटल सहायक है या कृत्रिम रोबोट है। इस महीने की शुरुआत में, कंपनी ने एलुगा सीरीज के अंतर्गत दो नए फोन एलुगा पल्स एक्स और एलुगा पल्स लांच किए थे, जिनकी कीमत क्रमश: 10,990 रुपये और 9,690 रुपये है। ये डिवाइस 4जी/वीओएलटीई कनेक्टिविटी के साथ लाॅन्च किया जाने वाला है और इसमें 1.25 गीगाहर्ट्ज का क्वैडकोर प्रोसेसर होगा। एलुगा पल्स एक्स में 3 जीबी रैम है तथा एलुगा पल्स में 2 जीबी रैम है।

Related posts

रिलायंस जियो मनी 5 दिसंबर को लांच करेगी मर्चेंट एप

Anuradha Singh

सुप्रीम कोर्ट में ‘कर्ज में फंसी कम्पनियों पर सख्ती’ वाला सर्कुरल रद्द, मिलेगी कुछ राहत

bharatkhabar

Go First Flight Cancelled: 3 से 5 मई तक गो फर्स्ट की सभी फ्लाइट रद्द, जानें वजह

Rahul