Breaking News featured दुनिया

पनामा पेपर मामला: बेटी मरियम और दामाद सफदर के साथ कोर्ट में पेश हुए शरीफ

navaj पनामा पेपर मामला: बेटी मरियम और दामाद सफदर के साथ कोर्ट में पेश हुए शरीफ

इस्लामाबाद। पनामा पेपर मामले में आरोपो का सामना कर रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम नवाज और दामाद सफदर मंगलवार को इस मामले में अपनी जवाबदेही दर्ज कराने के लिए अदालत के सामने उपस्थित हुए। पाकिस्तानी अखबार डॉन की खबर के मुताबिक नवाज और उनका परिवार 13वीं बार कोर्टे के सामने पेश हुआ। अखबार की खबर के मुताबिक शरीफ के साथ उनकी बेटी और दामाद मंगलवार सुबर लाहौर से इस्लामाबाद पहुंचे और कुछ समय पंजाब हाउस में ठहरने के बाद अदालत के समक्ष पेश होने के लिए रवाना हो गए। navaj पनामा पेपर मामला: बेटी मरियम और दामाद सफदर के साथ कोर्ट में पेश हुए शरीफ

वहीं शरीफ के पेश होने को लेकर कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया। भ्रष्टाचार के मामले में न्यायाधीश मोहम्मद बशीर के समक्ष तीन गवाहों के बयान दर्ज कराने की उम्मीद है। गौरतलब है कि गत साल 28 जुलाई को पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की 5 सदस्यीय खंडपीठ ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) को निर्देश दिया था कि वह शरीफ और उसके बच्चों के खिलाफ छह सप्ताह मेंजवाबदेही अदालत में इस संदर्भ को प्रस्तुत करने और 6 महीने के भीतर ट्रायल कोर्ट को संदर्भ पर फैसला करने का निर्देश दिया था। पूर्व प्रधानमंत्री और उनके बेटे हसन और हुसैन तीनों का इस संदर्भ में एनएबी में दर्ज है जबकि मरयम और उसके पति सफदर के नाम एवेनफील्ड मामले में दर्ज है।

Related posts

तालिबान ने की मंसूर की मौत की पुष्टि, हैबतुल्ला नया नेता

bharatkhabar

CAA हिंसा: CCTV फुटेज को लेकर दिल्ली पुलिस और जामिया मिलिया इस्लामिया प्रशासन में ठनी

Trinath Mishra

AIRTEL पर लगा राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ का आरोप

mohini kushwaha