देश दुनिया

भारत में बड़े हमले की फिराक में पाकिस्तानी आतंकी संगठन

pakistani terrorist organization

नई दिल्ली। पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद भारत में एक बड़े आतंकी हमले की फिराक में है। यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। एक समाचार चैनल को मिले वीडियो में जैश के सूत्रधार मसूद अजहर के भाई रउफ असगर को पठानकोट से भी बड़े हमले करने का दावा करते देखा जा सकता है। वैसे जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में रविवार को हुए आतंकी हमले से उनकी योजना की झलक भी मिल गई है। रउफ असगर 1999 के कंधार विमान अपहरण का मुख्य साजिशकर्ता है और पठानकोट हमले का सूत्रधार भी है। इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेडकॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है। वह जैश की खुफिया शाखा का प्रमुख भी है।

pakistani terrorist organization
pakistani terrorist organization

बता दें कि वीडियो में रउफ को पाकिस्तान के बहावलपुर में एक मस्जिद में तहरीर के दौरान पठानकोट से भी बड़े हमले करने का दावा कर रहा है। भारत में कई आंतक वारदतों को अंजाम देने वाला रउफ आंतकियों से घिरा हुआ है। मस्जिद के लाउडस्पीकर पर भारत की तबाही के नारे लग रहे हैं। वहां जिन लड़ाकों को संबोधित किया जा रहा है उन्हें भारत में आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार किया गया है, जबकि जैश पाकिस्तान में भी एक प्रतिबंधित संगठन है। यह वीडियो पाकिस्तान के उस झूठ की परतें भी खोल रहा है जिसमें पाकिस्तान अपनी सरजमीं को आंतकी वारदातों के लिए इस्तेमाल ना होने देने की बातें कहता आया है। यह पहला मौका है जब इस आतंकी सरगना को कैमरे में कैद किया गया है। यह वीडियो दिसंबर के तीसरे हफ्ते में रिकॉर्ड किया गया है। बहावलपुर का यह इलाका जैश का अड्डा माना जाता है जहां मौलाना मसूद अजहर और रउफ रहते हैं।

Related posts

राज्यसभा चुनावों की तारीख का एलान,19जून को 18 सीटों पर होंगे चुनाव..

Mamta Gautam

अखनूर आतंकी हमले में शहीद जवानों के परिवार को सेना देगी मुआवजा

shipra saxena

केरल में बीजेपी और आरएसएस दफ्तर में विस्फोट

Pradeep sharma