दुनिया

पाकिस्तानी सामाजिक कार्यकर्ता ने मदर टेरेसा को महान बताया

mother teressa पाकिस्तानी सामाजिक कार्यकर्ता ने मदर टेरेसा को महान बताया

वैटिकन सिटी। पाकिस्तान के एक अग्रणी मुस्लिम सामाजिक कार्यकर्ता ने मदर टेरेसा को ‘अपनी पूरी जिंदगी मानवता की सेवा में लगा देने वाली एक महान समाजसेवी’ बताया है। फैसल ईदी ने रविवार को मदर टेरेसा को संत की उपाधि दिए जाने के मौके पर एक संदेश में कहा कि टेरेसा ने जाति और धर्म के भेदभाव के बिना वंचितों की सेवा की। कैथोलिक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ईदी ने कहा, “उन्हें संत की उपाधि से विभूषित किए जाने के बाद गरीबों के लिए की गई उनकी सेवा अमर हो गई है।”

mother teressa

फैसल ईदी के दिवगंत पिता अब्दुल सत्तार ईदी अपने सेवा कार्यो के लिए पाकिस्तान के ‘फादर टेरेसा’ के नाम से मशहूर थे। आठ जुलाई को उनका निधन हो गया था। फैजल ईदी ने कहा कि मदर टेरेसा जैसे लोग सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने में मदद करते हैं। इससे ‘देशों और समुदायों के बीच मतभेद खत्म करने में’ मदद मिल सकता है। फैजल ने याद करते हुए बताया कि उनके पिता अक्सर कहते थे कि मुसलमानों को मदर टेरेसा से सीख लेनी चाहिए और दूसरों की मदद करनी चाहिए।

फैजल ने बताया कि उनके पिता हमेशा कैथोलिक ननों की प्रशंसा करते थे, जो कराची में असहायों के लिए दो केंद्र चलाती थीं। फैजल ने कहा, “वह ‘मिशनरीज के साथ करीबी रिश्ता रखते थे और मुझे वहां भेजते थे।” उन्होंने कहा, “मैं पाकिस्तान में एक मुस्लिम सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर मिशनरीज को उनकी दयालुता के लिए और केंद्र स्थापित करने के लिए धन्यवाद देता हूं, जो तीसरी दुनिया के हमारे देश में बिना किसी भेदभाव के काम करते हैं।”

 

Related posts

पाकिस्तान ने दो कुख्यात आतंकी संगठनों पर लगाया प्रतिबंध

Rahul srivastava

अमेरिका में मस्जिदों को मिले मुसलमानों के खिलाफ धमकी भरे पत्र

bharatkhabar

सेना ने जब्त किए बैट हमलावरों से कैमरे और चाकू

Pradeep sharma