दुनिया

पाक रक्षामंत्री आसिफ ने कहा, भारत की तरफ से गोलीबारी सुनियोजित

Pakistani Defence Minister Asif said India planned firing पाक रक्षामंत्री आसिफ ने कहा, भारत की तरफ से गोलीबारी सुनियोजित

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि गुरुवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारत की ओर से की गई गोलीबारी ‘जानबूझकर’ की गई थी और यह पहले से ‘सुनियोजित’ थी। भारतीय गोलीबारी की निंदा करते हुए आसिफ ने कहा कि भारतीय बलों ने नियंत्रण रेखा के तीन सेक्टरों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की। इसमें पाकिस्तान के दो सैनिक मारे गए और नौ घायल हो गए।

pakistani-defence-minister-asif-said-india-planned-firing

 

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मंत्री ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय गोलीबारी का करारा जवाब दिया। आसिफ ने ‘सर्जिकल अटैक’ के बारे में कोई बात नहीं की। भारत ने कहा है कि उसने एलओसी पर आतंकवादियों को निशाना बनाते हुए ‘सर्जिकल अटैक’ किए हैं।

Related posts

डोकलाम विवाद: बिना किसी शर्त भारत को पीछे हटानी होगी सेना- चीन

Pradeep sharma

पाकिस्तान पर सख्त हुआ अमेरिका, निक्की ने कहा पाक का दोहरा खेल बर्दाश्त से बाहर

Breaking News

पाकिस्तान ने खुद उड़वाई खिल्ली, अपने ही लोगों पर कर दिया मिसाइल परीक्षण

Aman Sharma