Breaking News featured दुनिया देश

पाकिस्तान जाएगी कुलभूषण की पत्नी और मां, पाक सरकार ने दी मिलने की इजाजत

images पाकिस्तान जाएगी कुलभूषण की पत्नी और मां, पाक सरकार ने दी मिलने की इजाजत

नई दिल्ली। पाकिस्तान की जेल में बंद भारत के नागरिक कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी को उनसे मिलने की इजाजत पाकिस्तान ने दी है। पाकिस्तान ने कहा कि कुलभूषण की मां अपने साथ उनकी पत्नी को भी ला सकती है। मुलाकात के लिए 25 दिसंबर की तारीफ मुकर्रर की गई है। इसी के साथ भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी भी उनके साथ आ सकता है। इस बात की जानकारी देते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करते हुए कहा कि पाकिस्तान की सरकार ने सूचित किया है कि वे कुलभूषण की मां और पत्नी को वीजा देंगे। मैं इस बारे में जाधव की मां अवंतिका जाधव से बात की और उन्हें इस बारे में बताया। images पाकिस्तान जाएगी कुलभूषण की पत्नी और मां, पाक सरकार ने दी मिलने की इजाजत

 

बता दें कि नवंबर में पाकिस्तान ने भारत को सूचित किया था कि वो जाधव और उसकी पत्नी को मानवीय आधार पर मिलने की अनुमति देने के लिए तैयार है। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान से अनुरोध किया था कि पहले जाधव की मां को मिलने की इजाजत दी जाए। जाधव को पाकिस्तान में फांसी की सजा सुनाई गई है। ताजा जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने जाधव की पत्नी और मां दोनों को मिलने की इजाजत दे दी है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद ने शुक्रवार को इस बात से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को अवगत कराया।

 

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने ये दावा किया है कि कूलभूषण जाधव भारतीय नौसेना के कमांडर है और वो पाकिस्तान में जासूसी के इरादे से भारत प्रमुख खुफिया एजेंसी, रिसर्च एंड एनलिसिस विंग के कहने पर घुसे थे। इस्लामाबाद का कहना है कि तीन मार्च, 2016 को बलूचिस्तान में कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने उसे अवैध रूप से पाकिस्तान में पकड़ लिया था। वहीं भारत का कहना है कि जाधव एक पूर्व नौसेना अधिकारी हैं और वह रॉ के लिए काम नहीं कर रहे थे। जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत नेजासूसी के आरोपों में फांसी की सजा सुनाई है। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने अपने आदेश में इस पर रोक लगा दी है।

Related posts

भाजपा के पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता चंदन मित्रा ने पार्टी से दिया इस्तीफा

rituraj

Kishor Upadhyay joins BJP: भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, टिहरी से लड़ेंगे चुनाव

Neetu Rajbhar

दिग्विजय सिंह पर बीजेपी का पलटवार, ‘कांग्रेस का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है’

Pradeep sharma