दुनिया featured

पाकिस्तान में मंगलवार को होगा नए प्रधानमंत्री का चुनाव

pakistan, election, prime minister, Nawaz Sharif, sc

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में नए प्रधानमंत्री को चुनने का वक्त करीब आ गया है। मंगलवार को पाकिस्तानी संसद अपने नए प्रधानमंत्री का चुवान करेगा। दरअसल पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार के आरोप में दोषी ठहराया गया। जिसके बाद उन्हें अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ा। नया प्रधानमंत्री चुनने के लिए राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने पाकिस्तानी संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली की बैठक मंगलवार दोपहर तीन बजे बुलाई है।

pakistan, election, prime minister, Nawaz Sharif, sc
pakistan new pm election

बता दें कि पाक में नए प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए नेशनल असेंबली सचिवालय ने भी अलग से कार्यक्रम की घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक सचिव, नेशनल असेंबली के दफ्तर से शुक्रवार शाम तीन बजे के बाद से नामांकन पत्र हासिल किए जा सकते हैं। नामांकन पत्रों को सोमवार दोपहर दो बजे तक जमा कराया जा सकता है और नेशनल असेंबली के अध्यक्ष उसी दिन तीन बजे नामांकन पत्रों की जांच करेंगे और उम्मीदवारों की अंतिम सूची की घोषषणा करेंगे।

वहीं पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने फिलहाल शाहिद खाकन अब्बासी को प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया है लेकिन बाद में वह शाहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री बनाए जाने के लिए रास्ता बनाएंगे। वहीं, विपक्षी पार्टियों में पाकिस्तान पीपुल पार्टी (पीपीपी) के आसिफ अली जरदारी और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के इमरान खान छोटी पार्टियों की मदद से संयुक्त रूप से एक उम्मीदवार खड़ा करने की कोशिश में है। पाकिस्तान पहले भी इस तरह की व्यवस्था का गवाह बन चुका है।

Related posts

पीएम मोदी का जन आरोग्य अभियान, 25 सितंबर से होगा शुरू

mohini kushwaha

नोट बदलने के लिए दिया गया था तय वक्त, अब कुछ नहीं हो सकता: सुप्रीम कोर्ट

Rani Naqvi

सुरक्षाबलों ने की आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 3 आतंकियों को मार गिराया

Samar Khan