Breaking News देश

पाकिस्तान ने जाधव की पत्नी को दी मिलने की इजाजत,भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब

Master पाकिस्तान ने जाधव की पत्नी को दी मिलने की इजाजत,भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में रॉ का एजेंड बनाकर कैद किए गए भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की पत्नी को उनसे मिलने की इजाजत पाकिस्तान सरकार ने दे दी है। बता दें कि जाधव को पाकिस्तान की सैन्य आदालत ने कथित जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई है। भारत के महीनों पहले जाधव की मां को वीजा देने कि मांग के बाद पाकिस्तान सरकार ने जाधन की पत्नी को उनसे मिलने की इजाजत दे दी है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने कहा कि पाकिस्तानी सरकार ने कमांडर कुलभूषण जाधव की पत्नी से मुलाकात कराने का फैसला लिया है। उन्होने इसे विशुद्ध तौर पर मानवीय आधार पर लिया गया फैसला करारा दिया।

Master पाकिस्तान ने जाधव की पत्नी को दी मिलने की इजाजत,भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब

पाकिस्तान ने इसके लिए नोट वर्बेल को इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायुक्त को भेजा दिया है। फैजल ने बताया कि ये मुलाकात पाकिस्तान की सरजमी पर ही होगी। अप्रैल में  पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जाधव को जासूसी और आतंकवाद के आरोप में मृत्युदंड की सजा सुनाई थी। बता दें कि जाधव के मामले को भारत मई में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में ले गया, जिसने फांसी पर रोक लगा दी। वहीं अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पाकिस्तान ने जाधव से मुलाकात की इजाजात किस बिना पर दी है।

 

 

भारत ने जाधव से भारतीय राजनयिक की मुलाकात का कई बार आग्रह किया था, लेकिन पाकिस्तान ने उसे हर बार खारिज किया। उसने कहा कि जासूसी से जुड़े मामले में ऐसी मुलाकात की इजाजत नहीं दी जा सकती। जाधव ने पाक सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के समक्ष दया याचिका भी दायर की है, जिस पर फैसला लंबित है। बताते चलें कि बलूचिस्तान से गिरफ्तारी का दावापाक का दावा है कि जाधव को पिछले साल 3 मार्च को बलूचिस्तान प्रांत से गिरफ्तार किया गया था। वह कथित तौर पर ईरान से वहां दाखिल हुए थे। हालांकि भारत का कहना है कि जाधव को ईरान से अपहृत कर लाया गया। वह नौसेना से रिटायर होने के बाद ईरान में व्यापार करते थे।

Related posts

कैबिनेट विस्तार से पहले बड़ी खबर, रमेश पोखरियाल-संतोष गंगवार ने दिया इस्तीफा

pratiyush chaubey

जानिए क्यों हुआ था असहयोग आन्‍दोलन और क्या थे इसके मुख्य उद्देश्‍य

rituraj

सीएम केजरीवाल और एलजी क्वारन्टीन नीति को लेकर आए आमने-सामने, केदरीवाल ने किया एलजी के आदेश का विरोध

Rani Naqvi