दुनिया

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ पाक ने किया निंदा प्रस्ताव पारित

pakistan, parliament, condemns, donald trump, afghan, policy

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली ने एक प्रस्ताव पारित कर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के देश के खिलाफ दुश्मनी भरे और धमकी भरे बयानों की निंदा की है और दक्षिण ऐशिया नीति में भारत को तरजीह देने का विरोध किया है। संसद के निचले सदन में पारित प्रस्ताव में जनरल जॉन निकोलसन के हाल के बयान को भी खारिज कर दिया कि जिसमें उन्होंने अफगानिस्तान तालिबान के नेताओं के पाकिस्तान में उपस्थित होने की बात कही थी। निकोलसन अफगानिस्तान में अमेरिका के कमांडर हैं।

pakistan, parliament, condemns, donald trump, afghan, policy
pakistan parliament donald trump

बता दें कि प्रस्ताव में कहा गया कि पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली अफगानिस्तान और दक्षिण एशिया पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अपने बयान में निशाना बनाए जाने को खारिज करता है। नेशनल एसेंबली अफगानिस्तान में नाटो के कमांडर जनरल निकोलसन के बयान को भी खारिज करता है कि क्वेटा और पेशावर में तालिबान शूरा मौजूद हैं। ट्रंप ने अफगानिस्तान और दक्षिण एशिया नीति की घोषणा करने के लिए टीवी पर प्रसारित अपने पहले संबोधन में आतंकी गुटों के समर्थन के लिए पाकिस्तान की आलोचना की और पाकिस्तान सरकार को ऐसा जारी रहने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी।

Related posts

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने आश्चर्यजनक तरीके से दिया पद से इस्तीफा

Rahul srivastava

मसूद अजहर पर बंदिश पाकिस्तान की सीरीसय कार्रवाई से होगी पूरी: देवेशर

bharatkhabar

ओपेक बैठकः ऑस्ट्र‍िया की राजधानी वियना में होगी ओपेक बैठक, सऊदी अरब और ईरान के बीच तनाव शुरू

mahesh yadav