Breaking News featured दुनिया

पाकिस्तान की एक बार फिर खुली पोल, आतंकवादियों को ट्रेनिंग देते हुए वीडियो आया सामने

Background of Religious Extremism And Terrorism fiasco in Pakistan 1162014 पाकिस्तान की एक बार फिर खुली पोल, आतंकवादियों को ट्रेनिंग देते हुए वीडियो आया सामने

गिलगिट। कश्मीर का राग अलापने वाला पाकिस्तान कभी-भी अपने गिरेबान में झांककर नहीं देखता है। पाकिस्तान के जुल्मों की कहानी न सिर्फ ब्लूचिस्तान में ब्लकि पाक अधिकृत कश्मीर में भी है। पीओके में पाकिस्तानी सेना का अत्याचार किसी से छुपा नहीं है। दरअसल हर साल कि तरह इस साल भी आजादी की मांग कर रहे पीओके के लोगों ने पाकिस्तान में शामिल होने वाले दिन को ब्लैक डे के तौर पर मनाया। इस दौरान पीओके की आजादी कीं मांग कर रहे एक्टिविस्ट तौकीर गिलानी ने पाकिस्तान की पोल खोली है। Background of Religious Extremism And Terrorism fiasco in Pakistan 1162014 पाकिस्तान की एक बार फिर खुली पोल, आतंकवादियों को ट्रेनिंग देते हुए वीडियो आया सामने

गिलानी ने एक वीडियो का हवाला देते हुए कहा है कि  पाकिस्तानी सेना आतंकवादियों को ट्रेनिंग और सुरक्षित पनाहगाह देती है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सरकार और फौज न तो अपने देश के हित में काम कर रही है और न ही यहां के कश्मीरियों के हित में।  उन्होंने कहा कि दुनिया में कोई ऐसा मुल्क नहीं होगा जो अपने लोगो पर जुल्म ढाता होगा। पाकिस्तान की हुकुमत अपने ही लोगों पर अत्याचार करती है। पाकिस्तान की फौज अपने ही लोगों को जिहादी के तौर पर तैयार करती है और वक्त आने पर उनका इस्तेमाल अपने हिसाब से करती है।

तौकीर ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग पाकिस्तानी फौज के बहकावे में आ रहे हैं। गौरतलब है कि भारत कई बार अलग-अलग मंचो से पाकिस्तान की पोल खोल चुका है। वहीं अब पीओके के लोग भी पाकिस्तान के अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और खुद को भारतीय बता रहे हैं। बताते चलें कि पीओके में मीडिया के प्रतिबंध के बावजूद भी वहां से अक्सर पाकिस्तानी सरकार और फौज के खिलाफ प्रदर्शन की तस्वीरे सामने आती रहती हैं।

 

Related posts

उत्तराखंड बना गाय को ‘राष्ट्रमाता’ का दर्जा देने वाला देश का पहला राज्य

mahesh yadav

पाक पर पीएम मोदी ने कहा, भारत की विदेश नीति सिर्फ पाक पर आधारित नहीं

Vijay Shrer

जल्द खुलने वाला है शिल्पा शेट्टी का बास्टियन चैन का रेस्तरां, ओपनिंग से पहले रितेश देशमुख और जेनिलिया डिसूजा को डिनर के लिए बुलाया

Trinath Mishra