दुनिया

अमेरिका ने पाक पर फिर कसा शिकंजा, दे डाली सख्त नसीहत

pakistan, ensure, soil, terror, activitie, us, Joseph Vault

इस्लामाबाद। अमेरिका ने आतंकवाद के मुद्दे पर एक बार पाक को नसीहत दी है। अमेरिका के जनरल ने पाक की यात्रा की है। जिसमें उन्होंने पाक को नसीहत दी है कि पाक अपनी सरजमी का इस्तेमाल किसी भी देश पर आतंकी हमला करने के लिए न करे। कामांडर के तौर पर जोसेफ वोलट की ये तीसरी यात्रा थी। वोलट ने अपनी इस यात्रा में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी, रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तगीर, स्टाफ कमिटी जनरल के संयुक्त प्रमुख जनरल जुबैर हयात और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से मुलाकात की। इस्लामाबाद स्थित अमरीकी दूतावास ने एक बयान जारी कर कहा कि, ‘पाकिस्तानी नेताओं के साथ बातचीत में जोसेफ वोटल ने इस बात पर जोर दिया कि सभी पक्ष यह सुनिश्चित करें कि पाकिस्तान की सरजमीं का इस्तेमाल उसके पड़ोसियों के खिलाफ आतंकवादी हमले करने या उनकी योजना बनाने के लिए न हो।

pakistan, ensure, soil, terror, activitie, us, Joseph Vault
Joseph Vault

बता दें कि जनरल वोटल ने कहा कि अमरीका और पाकिस्तान क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए साथ मिलकर काम कर रहे हैं। दोनों देशों को सैन्य संबंधों को और मजबूत करने की जरुरत है। न की उसे कमजोर कर तोड़ने की अपनी इस यात्रा के दौरान जनरल वोटल ने बीते शनिवार को प्रधानमंत्री अब्बासी से मुलाकात की थी। इस दौरान अब्बासी ने कहा कि अफगानिस्तान में चल रहे संघर्ष के कारण पाकिस्तान सबसे ज्यादा प्रभावित है। इसे देखते हुए वहां शांति और स्थिरता में पाकिस्तान की महत्वपूर्ण दावेदारी है।

Related posts

अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोविड-19 नेशनल हेल्थ इमरजेंसी को आधिकारिक रूप से किया समाप्त

Rahul

1971 युद्ध के 50 साल:  महज 24 साल में क्यों हुए पाकिस्तान के टुकड़े, जानिए, कैसे बना बांग्लादेश?

Saurabh

फ्लोरेंस तूफान ने अमेरिका में मचाई तबाही, 4 की मौत

rituraj