देश featured दुनिया

हाफिज सईद को मारने के लिए विदेशी जासूस एजेंसी ने दी 8 करोड़ की फिरौती

hafiz saeed

लाहौर। विदेशी जासूस एजेंसी ने भारत के मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड हफिज सईद को मारने की योजना बनाई है। पाकिस्तानी अधिकारियों ने पंजाब के गृह विभाग को इक चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने आशंका जताई है कि हाफिज सईद को कड़ी सुरक्षा दी जाए। पाक की राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी प्राधिकरण ने इस चिट्ठी में लिखा है कि विदेशी एजेंसी ने सईद को मारने के लिए प्रतिबंधित संगठन के दो सदस्यों को 8 करोड़ दिए हैं।

hafiz saeed
hafiz saeed

बता दें कि इस चिट्ठी में पंजाब के गृह विभाग से कहा कि वह जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद की पुख्ता सुरक्षा सुनिश्चित करें। आतंकी सरगना हाफिज सईद आतंकवाद निरोधक कानून, 1997 के तहत 30 जनवरी से लाहौर स्थित अपने घर में नजरबंद है। गृह विभाग ने पिछले महीने जनसुरक्षा कानून के तहत उसकी नजरबंदी 30 दिन (26 नवंबर तक) के लिए बढ़ा दी थी। हाफिज सईद के साथ ऐहतियाती हिरासत में लिए गए उसके चार सहयोगियों को पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने रिहा कर दिया है।

वहीं न्यायिक समीक्षा ने अब्दुल्ला उबैद, मलिक जफर इकबाल, अब्दुल रहमान आबिद और काजी काशिफ हुसैन की हिरासत बढ़ाने से इनकार कर दिया था। अमेरिका ने जून 2014 में जमात उद दावा को एक विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया था। अमेरिका ने आतंकवादी गतिविधियों में भूमिका के लिए जमात उद दावा प्रमुख सईद पर एक करोड़ डॉलर का इनाम घोषित किया है।

Related posts

सहवाग से पृथ्वी की तुलना से पहले दो बार सोचें : गौतम गंभीर

mahesh yadav

बरेली सेंट्रल जेल से भागे कैदी ने बिजनौर जेल में की आत्महत्या, जानें पूरा मामला

Pradeep Tiwari

चीन में खदान दुर्घटना में 10 लोगों की मौत

Anuradha Singh