featured दुनिया देश

पाक ने फिर नहीं मानी भारतीय सेना की कार्रवाई

indian army jK1 पाक ने फिर नहीं मानी भारतीय सेना की कार्रवाई

नई दिल्ली। सेना की ओर से पाकिस्तान और घाटी में हों रही आतंकी घटना को लेकर दिया गया जबाब अब पाक को रास नहीं आ रहा है। अपने देश में भारत की ओर से हुई इस बड़ी कार्रवाई के बाद पाक सरकार सकते में आ गई है। बीते साल हुई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जिस तरह से पाक की ओर से बयान आया था । ठीक वैसा ही बयान एक बार फिर आया है। पाक की ओर से लगातार इस कार्रवाई और घटना से इनकार ही किया जा रहा है। इस घटना के बाद पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट करके इस मामले में झूठा और बेबुनियाद बताया।

indian army jK1 पाक ने फिर नहीं मानी भारतीय सेना की कार्रवाई

 


हांलाकि अगर बात ट्वीट की देखी जाये तो इसी पाक सेना के प्रवक्ता ने एक ट्वीट 13 मई को भी किया था। जिसमें साफ कहा था कि सीमा पर भारतीय सेना की हलचलें बढ़ रही है। जिसके बाद पाक में भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया गया था। साथ ही इस मामले में नाराजगी भी जाहिर की गई थी। जिसके बाद अब पाक की ओर से कई जा रही बयानबाजी इस कार्रवाई को गलत ठहराने के दावों की पोल अब खुल गई है।

पिछले साल लगातार कश्मीर घाटी में हिंसा की वारदातों के बाद भारतीय सेना ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एलओसी को पार कर 7 आतंकियों के लांचिंग पैड को तबाह कर दिया था । इसके साथ ही तकरीबन 38 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था। इसके पहले भी लगातार घाटी में पत्थरबाजी हो रही थी। इसके साथ ही सेना के ठिकानों पर लगातार आतंकियों ने कई बड़े हमले भी किये थे। जिसके बाद ये सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी।

हालात इस बार भी कुछ खास जुदा ना थे आखिरकार सेना ने पाक से जारी आतंक को एक बार फिर करारा जबाब दिया है। पाक की ओर से लगातार सीमा पर मोर्टार से फायरिंग के बीच आतंकियों को सीमापार करना का काम किया जा रहा था। इसके साथ ही बर्फ पिघलने के बाद कई रास्तों से आतंकी भारत में प्रवेश करने की ताक में थे । इसके पहले सेना के इस कदम के बाद अब पाक में मौजूद आंतकियों के आकाओं के लिए भारत की ओर जाने का मंसूबा एक बार फिर विफल हो गया है।

Related posts

नाथुलाघाटी से कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा बंद, तीर्थ यात्री वापस लौटे गंगटोक

Srishti vishwakarma

सेंटर जाकर लगवाएं वैक्सीन, रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी नहीं- स्वास्थ्य मंत्रालय

Rahul

कांग्रेस ने किया आगाह, केसीआर का फेडरल फ्रंट मोदी-शाह की साजिश

lucknow bureua