दुनिया देश

पाकिस्तान ने फिर दी परमाणु हमले की धमकी

pakistan

इस्लामाबाद। भारतीय सेनाध्यक्ष के बयान से तिलमिलाकर पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत को परमाणु हमले की धमकी दी है। यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। समाचार पत्र डॉन ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री के हवाले से कहा, “ अगर भारत को लगता है कि पाकिस्तान उसको सिर्फ परमाणु हमले की गीदड़भभकी दे रहा है, तो वह आजमा कर देख ले।

pakistan
pakistan

साथ ही यह पहली बार नहीं है, जब पाकिस्तान ने भारत को परमाणु हमला करने की धमकी दी है। इससे पहले सितंबर 2016 में भी ख्वाजा आसिफ ने भारत को परमाणु हमले की धमकी दी थी। उस समय ख्वाजा आसिफ पाकिस्तान के रक्षामंत्री थे। इस पर अमेरिका समेत दुनिया भर के देशों ने पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई थी। हालांकि वह अब भी अपनी नापाक करतूतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है।

बता दें कि बीते शनिवार को पाकिस्तानी विदेश मंत्री आसिफ ने ट्वीट किया, ”भारतीय सेना प्रमुख का बयान बेहद गैर जिम्मेदाराना है। यह परमाणु हमले को आमंत्रित करने वाला है। अगर जनरल रावत की ख्वाहिश हो, तो वह हमारे संकल्प (परमाणु हमला करने की धमकी) की आजमाइश कर सकते हैं। उनका संदेह जल्द दूर हो जाएगा, इंशाल्लाह। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के बयान पर पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल ने भी ट्वीट किया।

उन्होंने कहा, ”इस मामले को हल्के में नहीं लिया जाएगा। पाकिस्तान को लेकर गलत आंकलन ना किया जाए। पाकिस्तान अपनी रक्षा करने में सक्षम है। वहीं, पाकिस्तानी इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के निदेशक जनरल मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार अपनी सुरक्षा के लिए हैं। ये हथियार भारत को युद्ध से रोक रहे हैं।

Related posts

Ukraine Russia War: यूक्रेन को 70 फाइटर जेट देगा EU, ऑस्ट्रेलिया भी करेगा मदद

Rahul

Bihar News: नए संसद भवन पर आरजेडी का विवादित ट्वीट, ताबूत से की तुलना

Rahul

श्रद्धा हत्याकांड: आरोपी आफताब पूनावाला को 13 दिन की न्यायिक हिरासत

Nitin Gupta