Breaking News दुनिया

अफगानिस्तान में भारत की मौजूदगी को लेकर पाक ने अमेरिका को दी धमकी

shahid khaqan abbasi अफगानिस्तान में भारत की मौजूदगी को लेकर पाक ने अमेरिका को दी धमकी
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में भले ही कोई प्रधानमंत्री बन जाए, लेकिन वो भारत  के खिलाफ जहर उगलने से कभी पीछे नहीं हटते हैं। हालांकि यहां पाकिस्तान ने इस बार भारत के खिलाफ जहर नहीं उगला हैं,  लेकिन उसने भारत का नाम लेकर अमेरिका को जरूर धमकी दी है। यहां ये बात बहुत मजाकिया लगती है कि दूसरे देशों के रहमो-करम पर पलने वाला देश अमेरिका को ललकार रहा है। दरअसल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने अफगानिस्तान में भारत की मौजूदगी को लेकर अमेरिका को धमकी दी है। अब्बासी ने कहा है कि अगर अफगानिस्तान में भारत की मौजूदगी हद से ज्यादा दर्ज हुई तो अमेरिका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे।
shahid khaqan abbasi अफगानिस्तान में भारत की मौजूदगी को लेकर पाक ने अमेरिका को दी धमकी
अब्बासी ने कहा कि अफगानिस्तान जैसे देश में भारत को शामिल करने की अमेरिका की नीति हानिकारक साबित होगी। उन्होंने कहा कि हमे यकीन है कि पाकिस्तान और अमेरिकी के रिश्चतों में सुधार लाने के लिए भारत को शामिल करने से कुछ हासिल नहीं होगा। खासतौर से अफगानिस्तान के मामले में तो बिल्लकुल भी नहीं ,क्योंकि वहां हम भारत की भूमिका को नहीं देख सकते। उन्होंने कहा कि भारत का अमेरिका के साथ संबंध है जोकि उन दोनों के बीच में ही रहना चाहिए।
अब्बासी ने आगे कहा कि पाकिस्तान एक समाधान के जरिए अफगानिस्तान में शांति चाहता है, जोकि सिर्फ उसके स्वामित्व और अफगानों के नेतृत्व द्वारा ही संभव हो सकती है। लेकिन अमेरिका, अफगानिस्तान में भारत की मौजूदगी दर्ज करवाकर इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता को ठोस कर सकता है।
आपको बता दें कि भारत अफगानिस्तान के साथ रणनीतिक भागीदार है और वह देश के ढांचागत निर्माण में मदद कर रहा है। साथ ही भारत ने अफगानिस्तान को कई परियोजनाओं के लिए 2 अरब डॉलर की सहायता राशि भी दी है। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अगस्त में अपनी दक्षिण एशिया नीति की घोषणा की है, जिसमें अफगानिस्तान में भारत के साथ सामरिक भागीदारी को बढ़ावा देना है।

Related posts

पूर्वांचल के दौरे पर मुख्यमंत्री करेंगे गोरखपुर प्राणी उद्यान का उद्घाटन

Aditya Mishra

वैक्सीन के अलग-अलग दाम पर मायावती ने उठाए सवाल

sushil kumar