featured Breaking News दुनिया देश

पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने कटासराज मंदिर में भगवान राम व हनुमान की मूर्ति ना होने पर जताई नाराजगी

pak court पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने कटासराज मंदिर में भगवान राम व हनुमान की मूर्ति ना होने पर जताई नाराजगी

इस्लामाबाद। एक तरफ जहां भारत के अयोध्या में राम मंदिर को लेकर विवाद चल रहा है वहीं पाकिस्तान ने एक मंदिर को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के ऐतिहासिक कटासराज मंदिर में भगवान राम और हनुमान की मुर्तियां ना होने पर अधिकारियों को फटकार लगाई है।

मंदिर में पवित्र सरोवर सूखने पर पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों के पास मूर्तियां हैं या उन्हें हटा दिया गया है? दरअसल कटसराज सरोवर सूख रहा है क्योंकि पास की सीमेंट फैक्ट्रियां कई बोरवेल के जरिए बड़ी मात्रा में पानी खींच रही हैं जिससे जमीन के अंदर जलस्तर कम हो रहा है।

 

pak court पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने कटासराज मंदिर में भगवान राम व हनुमान की मूर्ति ना होने पर जताई नाराजगी

जानकारी के अनुसार, सुनवाई के दौरान तीन सदस्यीय पीठ ने सीमेंट फैक्ट्रियों को विध्वंशकारी बताया।पंजाब सरकार के वकील ने अदालत को बताया कि मंदिर के पास बेस्ट वे सीमेंट फैक्ट्री चकवाल और डीजी खान सीमेंट सहित कई अन्य फैक्ट्री हैं।

कोर्ट ने कहा कि इस मामले में संदिग्ध लोगों को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं गया। बता दें कि कटासराज पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में स्थित हिंदुओं का प्रसिद्ध मंदिर हैं।

Related posts

बिहार-तेजस्वी का आरोप बिहार बोर्ड ने बर्बाद किया लाखों छात्रों का

mahesh yadav

कोसी नदी पुनरुद्धार को लेकर सीएम ने की सर्किट हाउस में बैठक

lucknow bureua