featured दुनिया देश

पाक की नापाक कोशिश, बैट की आड़ में किया हमला

army पाक की नापाक कोशिश, बैट की आड़ में किया हमला

कभी अपनी हरकतों से बाज ना आने वाले पाकिस्तान आए दिन अपनी नापाक हरकत भारत के लिए रचता रहता है। ऐसे में पाकिस्तान कि तरफ से बॉर्डर एक्शन टीम बार बार भारतीय सेना में घुसने में लगी रहती है लेकिन भारतीय सेना पाकिस्तान के घटिया मनसूबे को अंजाम तक नहीं पहुंचने देती हैं। इसी कड़ी में एक मामला फिर से सामने आया है। पाकिस्तान की तरफ से उसकी बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) की तरफ से भारतीय सेना में घुसपैठ की गई है।

जानकारी के अनुसार दोपहर के करीब 2 बजे बैट का भारतीय सेना में घुसपैठ देखा गया ऐसे में भारतीय सेना तुरंत एक्शन में आ गई और पाकिस्तानी सेना को मुहतोड़ जवाब देने में लग गई। हालांकि दुखद बात यह है कि दुश्मनों के साथ मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना के 2 जवान भारत माता के लिए शहीद हो गए। ऐसे में मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना ने साहस दिखाते हुए पाकिस्तान की बैट के 2 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। यह कार्रवाई दिन के करीब 2 बजे हुई है। वही इन दिनों घाटी में बेहद ही तनाव के माहौल बने हुए हैं। जानकारी के अनुसार सेना ने मुठभेड़ के दौरान भारत ने बैट टीम के 2 जवानों को मौत के घाट उतारा है और 1 को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हालांकि पाकिस्तान की बैट टीम के हमले में भारतीय सेना के 2 जवान शहीद हो गए हैं।

army पाक की नापाक कोशिश, बैट की आड़ में किया हमला

जानकारी है कि भारतीय सेना जब पेट्रोलिंग कर रही थी जब ही पाकिस्तनी बैट टीम ने सेना पर हमला बोल दिया। लेकिन हमेशा सतर्क रहने वाली भारतीय सेना ने पाकिस्तान की तरफ से की गई इन नापाक हरकत का जवाब दिया। वही आए दिन पाकिस्तान की तरफ से कभी सीज फायर का उल्लंघन हो रहा है तो कभी पाकिस्तान की तरफ से आतंकी हमले कराए जा रहे हैं। इस कारण घाटी में बेहद ही तनाव पूर्ण माहौल बना हुए है। अभी हाल ही में भारतीय सेना ने लश्कर के कमांडर जुनैद मुट्टू की हत्या की थी। जिससे आतंकियों ने अपनी नापाक साजिश रची और भारतीय सेना पर हमला कर दिया जिसमें 6 पुलिस कर्मी शहीद हो गए। जिसके बाद से सेना भी अलर्ट पर हो रखी है। जिस कारणवश सेना द्वारा आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। इसी कड़ी में घाटी में आतंकी साजिश को इन दिनों सेना के जवानों की मुस्तैदी के चलते करारा झटका लग रहा है। सेना घाटी में आतंकियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाए हुए है। सीमा पार से लगातार घुसपैठ की कोशिशों में लगे आतंकियों को जहां जवान सीमा पर चित कर रहे हैं। वहीं घाटी में छिपे आतंकियों की भी खोज खबर लेने में सेना जुटी है। इस मामले में सेना की ओर से लगातार ऑपरेशन जारी है। जिसके चलते आंतकियों और सेना के बीच होने वाली झड़पे इस दिन कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं।

कश्मीर घाटी में आतंकियों के खिलाफ सेना का अभियान अपने चरम पर है। ताजा मामला पजलपोरा, काकापोरा, हाजिन पीर और बिजबेहड़ा इलाकों का है। जहां सेना को आतंकियों के ठिकानों की जानकारी मिलने के बाद अब सेना ने इन्हें घेर रखा है। इस बारे में सेना को मिला पुख्ता जानकारी के बाद इन आतंकियों पर कार्रवाई की जा रही है। इस ऑपरेशन में सेना के साथ आरआर टीम और जम्मू कश्मीर पुलिस की एसओजी टीम भी लगी हुई है। इस वक्त सेना ने बिजबेहड़ा जिले के मरहमा, बागपोरा, मैगरेपोरा इलाकों में आतंकियों के खिलाफ अपना अभियान छेड़ रखा है।

सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन में जिन आतंकियों को गोली लगी और उनकी मौत हुई है उसमें खूंखार आतंकी छोटा गिलानी भी शामिल है। सेना ने अपने ऑपरेशन के बाद पुलवामा और उसके साथ के सटे इलाकों में धारा 144 का लागू कर दिया है। सेना को आशंका है कि जिस तरह लश्कर कमांडर की मौत के बाद आतंकियों ने सेना पर हमला कर दिया था उसी तरह से आतंकी एक बार फिर से सेना पर हमला कर सकते हैं। लेकिन आंतकियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सेना पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है। ऐसे में सेना ने इस्लामिक आतंकियों की मौत होने के बाद इस्लामिक विश्वविद्यालय साईंस एंड टैक्नोलाजी अवंतीपोर ने गुरुवार को होने वाली अपनी गतिविधियों को रद्द कर दिया है।

Related posts

Breaking News

UP News: बाबरी विध्वंस की बरसी पर मथुरा में अलर्ट, भारी संख्या में पुलिस तैनात

Rahul

यूपी के 2 आईपीएस अफसर निलंबित, घोटाले में आया दोनों का नाम

Ravi Kumar