featured दुनिया देश

पाक सेना प्रमुख के हाथ में जाधव की जिंदगी, भारत ने कहा सच नहीं बदल सकता

kul पाक सेना प्रमुख के हाथ में जाधव की जिंदगी, भारत ने कहा सच नहीं बदल सकता

पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव की नई वीडियो जारी हुई है। इस वीडियो में दावा किया गया है कि कुलभूषण जाधव ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख से सामने माफी याचिका दायक की है। इस वीडियो में दावा किया गया है कि कुलभूषण जाधव ने अपने उपर लगे सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया है। यह वीडियो पाकिस्तान की तरफ से जारी की गई है जिसमें वह यह बताया गया है कि कुलभूषण जाधव ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख को माफी देने के लिए कहा है, वीडियो में कुलभूषण जाधव पर लगे सभी आरोपों को भी स्वीकार करते हुए दिखाया गया है। हालांकि भारत की तरफ से जाधव के अपने उपर लगे सभी आरोपों को स्वीकार करने को संदिग्ध करार दिया गया है।

kul पाक सेना प्रमुख के हाथ में जाधव की जिंदगी, भारत ने कहा सच नहीं बदल सकता

यह वीडियो पाकिस्तान सेना प्रवक्ता आसिफ गफूर ने अफने फेसबुक पेज पर शेयर की है। आसिफ गफूर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कुलभूषण जाधव ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख के सामने दया याचिका देने की बात कही है। उन्होंने इस वीडियो को अपने फेसबुक पेज पर जारी करते हुए यह भी कहा है कि कुलभूषण जाधव ने अपने ऊपर लगे हुए सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया है और कुलभूषण ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख से उन्हें माफ कर देने की गुहार लगाई है। अपने फेसबुक पेज पर पाकिस्तानी सेना प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने लिखा है कि कुलभूषण जाधव ने अपने ऊपर लगे आतंकवादी होने के सभी आरोपों को स्वीकार किया है, कुलभूषण जाधव ने अपने ऊपर लगे घुसपैठ और कई लोगों की हत्या करने के आरोपों को स्वीकार किया है।

इस मामले में भारत की तरफ से कहा गया है कि पाकिस्तान की तरफ से जारी इस वीडियो में कोई पारदर्शिता नहीं है और पाकिस्तान का यह कदम अनुचित है। भारत की तरफ से विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बाग्ले ने पाकिस्तान के इस कदम को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि पाकिस्तान का यह कदम एक मनगढ़ंत कहानी है और पाकिस्तान में जाधव को राजनयिक मदद नहीं मिल रही है। बाग्ले के अनुसार आईसीजे की तरफ से की गई कार्यवाही के बाद पाकिस्तान अपनी मनगढ़ंत कहानियां बताकर प्रभावित करने में लगा हुआ है लेकिन पाकिस्तान की तरफ से उठाए गए इस कदम में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है।

पाकिस्तान की तरफ से जारी इस वीडियो में कुलभूषण जाधव कह रहे हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत जो भी रणनीति तैयार कर रहा है वह सबके सामने आनी चाहिए। वही पाकिस्तानी आर्मी द्वारा बताया गया है कि सेना प्रमुख के सामने दया याचिका देने से पहले कुलभूषण जाधव ने कोर्ट में की थी लेकिन उनकी इस याचिका को खारिज कर दिया गया था जिसके बाद उन्होंने पाकिस्तानी सेना प्रमुख के सामने माफी की गुहार लगाई है। आपको बता दें कि कुलभूषण जाधव की यह याचिका खारिज कर दी जाती है तो वह पाकिस्तानी राष्ट्रपति से दया की गुहार लगा सकते हैं।

वही अब कह सकते हैं कि पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नैसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव की जिंदगी पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के हाथों में है। गौरतलब है कि पाकिस्तानी सैन्य अदालत के द्वारा जाधव को फांसी की सजा सुनाने के बाद भारत ने इसका विरोध किया था और भारत यह मामला अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में लेकर गया था। आईसीजे द्वारा पाकिस्तान को एक बार फिर से मुंह की खानी पड़ी थी और आईसीजे ने अपना आखिरी फैसला सुनाने तक जाधव की फांसी पर रोक लगा दी थी।

Related posts

प्रयागराज में कोरोना ने दिखाया असर, जांच में हर पांचवा व्यक्ति मिला संक्रमित

Aditya Mishra

किसानों का बढ़ता संघर्ष, नौ स्टेडियम को अस्थायी जेल बनाने की तैयारी में दिल्ली पुलिस!

Hemant Jaiman

किसी प्रकार का अनचाहा शारीरिक संपर्क यौन उत्पीडन नहीं- दिल्ली हाईकोर्ट

piyush shukla