देश featured

जाधव मामले के बाद भारत से पाक ने मांगी अपने सैन्य अफसर की जानकारी

jadhaw जाधव मामले के बाद भारत से पाक ने मांगी अपने सैन्य अफसर की जानकारी

नई दिल्ली। भारत पाक के बीच काफी वक्त से कुलभूषण जाधव को लेकर विवाद चल रहा है। इसी के बीच पाकिस्तान ने भारत में अपने लापाता रिटायर सैन्य लेफ्टिनेंट कर्नल मोहम्मद हबीब जहीर की जानकारी मांगी है। पाकिस्तान ने भारत से ये कहकर जानकारी मांगी है कि उनका अफसर 6 अप्रैल को नेपाल से गायब हो गया था।  वहीं कुछ दिन पहले एक सुरक्षा अधिकारी ने स्थानीय मीडिया से कहा था कि भारत ने जाधव को बचाने के लिए हबीब का अपहरण किया था। ताकि भारत हबीब की आढ लेकर जाधव को वचा सके। हालांकि, ऐसा पहली बार हो रहा है कि पाक अफसर के बारे में पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर भारत से कोई जानकारी मांगी है।

jadhaw जाधव मामले के बाद भारत से पाक ने मांगी अपने सैन्य अफसर की जानकारी

बता दें कि पाकिस्तान ने भारत से अपने अफसर के बारे में उस वक्त जानकारी मांगी हैं जब पाक भारत कुलभूषण को लेकर इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में आमने-सामने हैं। जासूसी का आरोप लगाकर पाक सैन्य कोर्ट द्वारा जाधव को फांसी सुनाए जाने के फैसले पर आईसीजे की ओर से रोक लगा दिए जाने के बाद पाकिस्तान को अपने मुंह की खानी पड़ी थी जिसके बाद पाकिस्तान पूरी तरह से बौखला गया था। भारतीय अधिकारियों का कहना है कि उनके पास हबीब के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं, पाकिस्तान सरकार के सूत्रों के मुताबिक, उनकी सरकार को लगता है कि हबीब भारतीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड अनालिसिस विंग (R&AW) के कब्जे में है। उधर, नेपाल एंबेसी के अधिकारियों ने हमारे सहयोगी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हबीब के मामले में जांच अभी जारी है। बता दें कि पाकिस्तान ने हबीब का पता लगाने के लिए नेपाल के विदेश मंत्रालय से भी संपर्क किया था।

ISI के लिए काम करता था अफसर

हबीब पहले पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ काम करता था। लापता होने से पहले वह काठमांडू से लुंबिनी पहुंचा था। हबीब के परिवार का कहना है कि हबीब को यूएन एजेंसी की तरफ से नेपाल में नौकरी करने का ऑफर मिला था, जिसकी एवज में उसे 8500 डॉलर प्रति महीने की सैलरी मिलने की बात भी कही गई थी। वहीं अपुष्ट सूत्रों का कहना है कि हबीब आईएसआई के खुफिया मिशन पर नेपाल गया था।

पाक अफसर ने की थी जाधव को गिरफ्तार करने में मदद

कुलभूषण को फांसी की सजा सुनाने के ऐलान से कुछ दिन पहले हबीब जहीर के गायब होने की खबर पाक मीडिया में आई थी। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दोनों घटनाओं में आपसी लिंक होने की आशंका जताई थी। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर भी यह चर्चा जोरों पर थी कि क्या अपने गायब अफसर की वजह से दबाव में आए पाकिस्तान ने आनन-फानन में कुलभूषण को फांसी देने की योजना बनाई? इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक खबर में बताया था कि हबीब पाकिस्तान की उस विशेष टीम का हिस्सा थे, जिसने मार्च 2016 में भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा किया था। भारतीय खुफिया एजेंसियां लंबे समय से हबीब की ताक में थीं।

Related posts

विश्वविद्यालयों की फाइनल परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

Rani Naqvi

क्रांति के मंदिर में मिली थी चन्द्रशेखर आज़ाद को सहादत

mohini kushwaha

By Election 2022: आजमगढ़, रामपुर व संगरूर लोकसभा सीटों सहित 7 विधानसभा सीटों पर वोटिंग

Rahul