देश राज्य

पेड न्यूज मामला में दिल्ली हाई कोर्ट करेगा सुनवाई

delhi HC paid news case

नई दिल्ली। पेड न्यूड मामले में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिन मंत्रियों को तीन साल तक के लिए चुनाव लड़ने को आरोग्य ठहराया गया है। मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट की युगलपीठ में मंगलवार को सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई 21 सितंबर को हुई थी। बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट के निर्दोश पर पेड न्यूज मामले पर सुनवाई कर रही है।

delhi HC paid news case
delhi HC paid news case

नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ वर्ष 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में खर्च का सही ब्यौरा न देने और पेड न्यूज प्रकाशित कराने की पराजित उम्मीदवार राजेंद्र भारती ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी. इस मामले में आयोग ने आरोप प्रमाणित होने पर चुनाव के नौ साल बाद 23 जून, 2017 को मिश्रा को तीन साल के लिए चुनाव लड़ने के अयोग्य घोषित किया था. भारती के अधिवक्ता प्रतीप बिसौरिया के मुताबिक, दिल्ली उच्च न्यायालय की युगलपीठ में आज सुनवाई होगी.

बता दें कि चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ मिश्रा ग्वालियर उच्च न्यायालय गए और एक अन्य याचिका मुख्य पीठ जबलपुर में लगाई। इस पर सुनवाई से पहले ही भारती ने इस प्रकरण को अन्य उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने की अपील की। भारती की अपील पर मामला दिल्ली उच्च न्यायालय में स्थानांतरित हुआ और एकलपीठ ने आयोग के फैसले को सही पाया। इस फैसले के खिलाफ मिश्रा सर्वोच्च न्यायालय गए, जहां से दिल्ली उच्च न्यायालय को युगलपीठ के जरिए सुनवाई के निर्देश दिए गए. साथ ही मिश्रा को अंतरिम राहत मिल गई।

वहीं मिश्रा ने सर्वोच्च न्यायालय से विधानसभा के सत्र में हिस्सा लेने के साथ राष्ट्रपति पद के चुनाव में मतदान की अनुमति मांगी थी, मगर उन्हें राहत नहीं मिली थी। परिणामस्वरूप वह विधानसभा सत्र में हिस्सा नहीं ले पाए थे और उन्हें राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान का अवसर भी नहीं मिला था।

Related posts

Live: राजघाट पर बोरिस जॉनसन ने बापू को दी श्रद्धांजलि, PM मोदी से करेंगे मुलाकात

Rahul

कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 12,516 नए मामले, 501 की हुई मौत

Neetu Rajbhar

तूफान की वजह से गिरा रामकथा का पंडाल, 14 की मौके पर मौत, पीएम ने जताया दुख

bharatkhabar