मनोरंजन

बॉलीवुड फिल्मों में स्मोकिंग और शरीब के सीन हुए बैन

नई दिल्ली। पहलाज निहलानी अकसर अपने संस्कारी अवतार को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। इस वक्त फिल्मों को लेकर आ रही खबरों में शराब सिगरेट वाले सीन को बैन कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लीड एक्टर के शराब और सिगरेट वाले सीन को पूरी तरह बैन कर दिया गया है। सेंसर की ओर से पिछले दिनों फिल्म लिपस्ट‍िक अंडर मॉय बुर्का को इसलिए सर्टिफिकेट नहीं दिया गया क्योंकि यह महिलाओं के मुद्दे पर आधारित थी जोकि हमारे संस्कारों के खिलाफ थी। वहीं शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा स्टारर अपकमिंग फिल्म जब हैरी मेट सेजल के मिनी ट्रेलर में इंटरकोर्स शब्द के इस्तेमाल को लेकर भी पहलाज भड़क गए थे।

CBFC, chief, pahlaj nihalani, ban, smoking, drinking, bollywood, film
pahlaj nihalani

 

बता दें कि सेंसर बोर्ड के चीफ का कहना था कि जिन बॉलीवुड सितारों को लाखों-करोड़ों लोग फॉलो करते हैं और ऐसे में फिल्मों में उनका सिगेरट शराब पीने वाला रोल लोगों के बीच सही उदाहरण नहीं देता। इसलिए फिल्मों में ऐसे सीन्स अब से नहीं दिखाए जाएंगे। जब उनसे ये पूछा गया कि शाहरुख खान फिल्म रईस की स्टोरी लाइन ही शराब के बिजनेस पर और कालाबाजारी की थी ऐसे में सेंसर बोर्ड क्या करेगा तो संस्कारी निहलानी का जवाब था कि जहां पर शराब स्टोरी का अहम पार्ट होगा उसे एडल्ट सर्टिफिकेट के साथ रिलीज किया जाएगा।

Related posts

सुनील गावस्कर ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पर की टिप्पणी, अनुष्का ने दिया ऐसा रिएक्शन..

Samar Khan

जन्मदिन मुबारक दबंग गर्ल

Srishti vishwakarma

फिल्म सुपर 30 का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज़, ऋतिक रोशन बने शिक्षक

bharatkhabar