Breaking News featured देश

पी. चिदंबरम ने आतंकी वारदातों को लेकर साधा केंद्र सरकार पर निशाना

congress पी. चिदंबरम ने आतंकी वारदातों को लेकर साधा केंद्र सरकार पर निशाना

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में बढ़ रही आतंकी वारदातों को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीटर के जरिए इस मामले को लेकर सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि समय-समय पर हम सरकार को ये याद दिला रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर राज्य को लेकर कुछ चिंता है। उन्होंने कहा कि इसका आखिरी रिमाइंडर 30 और 31 दिसंबर की रात को सामने आया था, जब आतंकियों ने सीआरपीएफ के ट्रेनिंग सेंटर पर हमला किया, जिसमें पांच जवान मारे गए और तीन लोग जख्मी हो गए। चिदंबरम ने कहा कि सैनिक और पुलिसकर्मी लगभग रोज शहीद हो रहे हैं, क्या सरकार सफाई देगी और बताएगी की ये सब कब खत्म होगा।congress पी. चिदंबरम ने आतंकी वारदातों को लेकर साधा केंद्र सरकार पर निशाना

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गुजरात में चुनाव की पूर्व संध्या पर सरकार ने दिनेश्वर शर्मा को विशेष प्रतिनिधि के तौर पर नियुक्त किया, लेकिन सरकार का उद्देश्य सप्ष्ट नहीं था, जिसके बाद से संकेत दिया गया कि विशेष प्रतिनिधि उन सब लोगों से बात करेंगे, जो उनसे बात करना चाहते हैं। इसमें दावा किया गया कि कठोर और मिलिटरी अप्रोच आतंक और घुसपैठ पर रोक लगा सकता है। क्या ऐसा हुआ?’

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर राजनीतिक समाधान खोजने के लिए सक्रिय ढंग से काम करने की जरूरत है। चिदंबरम ने कहा, ‘इस मुद्दे को सुलझाने के प्रयासों के लिए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह को हमेशा याद किया जाएगा।चिदंबरम ने कहा कि जिन लोगों को लगता है कि सरकार की कठोर और मिलिटरी अप्रोच को एक मौका दिया जाना चाहिए, उन्हें एक बार तथ्यों पर गौर करने की जरूरत है। इसके बाद वे अपना नजरिया बदल सकता है।

Related posts

इराक के प्रधानमंत्री पर हुए हमले की भारत सहित कई देशों ने की निंदा

Rahul

नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री जनधन खाते में 20, 884 करोड़ हुए जमा : जेटली

shipra saxena

UP Election 2022: पश्चिमी यूपी की सियासी जंग का फाइनल दौर कल, जानिए प्रथम चरण की 58 सीटों का अंकगणित

Neetu Rajbhar