यूपी

ओवैसी के 36 उम्मीदवार यूपी चुनाव में आजमाएंगे किस्मत

AIMIM ओवैसी के 36 उम्मीदवार यूपी चुनाव में आजमाएंगे किस्मत

लखनऊ। आगामी विधानसभा चुनाव 2017 में ताल ठोकते हुए ऑल इंडिया मजलिसे इत्तिहादुल मुस्लेमीन (एआईएमआईएम) ने भी 36 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पार्टी के प्रदेश महासचिव सैयद रफत जुबैर रिजवी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ उत्तर प्रदेश की राजनीति में सहयोग करना चाहते हैं, लेकिन बसपा मुखिया मायावती को सही सलाह देने वाले लोग उनके पास नहीं है।

AIMIM ओवैसी के 36 उम्मीदवार यूपी चुनाव में आजमाएंगे किस्मत

उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम सूबे में 36 सीटों पर पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगी और उन पर विजय हासिल करेगी। उन्होंने बताया कि सूबे में एआईएमआईएम के स्टार प्रचारक प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली, राष्ट्रीय अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी के साथ पश्चिमी यूपी में सघन प्रचार कर रहे हैं। जहां उन्होंने प्रदेश की जनता का ज़बरदस्त समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी फरवरी में पूरे महीने सभी उम्मीदवारों समर्थन में प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश में ही रहेंगे। इस दौरान प्रदेश महासचिव ने तीसरे चरण के उम्मीदवारों को पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार बनाये जाने का प्रमाण पत्र उनको दिया।

किसे कहां से मिला टिकट

विधानसभा क्षेत्र-उम्मीदवार
लखनऊ पश्चिम-तौहीद सिद्दीकी
लखनऊ मध्य-इरफान सिद्दीकी
सुल्तानपुर इसौली-हाजी दाऊद
बाराबंकी सदर-अबुल कलाम
बाराबंकी रामनगर-शाहनवाज आलम
फैजाबाद बीकापुर-जुबैर अहमद
मल्लांवा हरदोई-अब्दुल अज़ीज
सहारनपुर-तलत खान
कैराना-मौलाना मसीउल्लाह
नजीबाबाद- ताजिम सिद्दीकी
नगीना-नीलम खूबू
मुरादाबाद कैंट-फाजुउल्लाह चौधरी
ठाकुरद्धार-ऐजाज अंसारी
मुरादाबाद ग्रामीण-हाजी असलम अंसारी
मुरादाबाद सिटी-हाजी शाहबुधन
मुरादाबाद कुनदरकी-इशरार मलिक
सभंल-जियाउर रहमान बाक
अमरोहा हसनपुर-एडोकेट नौशाद अली
अलीगढ़ कोइल-परवेज अहमद
आगरा दक्षिण-हाजी हारिश अली
फिरोजाबाद शहर-अली बाबर
बदायूं-खालिद परवेज
हरदोई विलग्राम मलावन-अब्दुल अजीज
सुल्तानपुर इसौली-हाजी दाउद
कानपुर आर्यनगर-हाजी रबीउल्लाह मंसूरी
इलाहाबाद दक्षिणी-अफजल मुजीब
अंबेडकर टांडा-इरफान पठान
बहराइच मटीरा-शाहिद नदवी
कैसरगंज-दिनेश जमील
श्रावस्ती-कलीम खान
बलरामपुर गैनसारी-मंजूर खान
बलरामपुर उतरौला-हाजी निजामुल्लाह
सिद्धार्थनगर सोहरथघर-हाजी अली अहमद
संतकबीर नगर मेहदावल-ताबिश खान
सिद्धार्थनगर खलीलाबाद-हाजी तफसीर खान
खुशीनगर खाडा-निसार
आजमगढ़ मेहनगर-कर्मवीर आजाद

Related posts

मनमानी: मुलायम के कहने के बाद भी अखिलेश ने काटा अपर्णा का टिकट, आक्रोश

bharatkhabar

कम पैसे में कीजिए इलेक्ट्रिक बस में सफर, 15 अगस्त से मिलेगी सेवा

Aditya Mishra

प्रबुद्ध जन सम्मेलन से सत्ता की उम्मीद में बसपा, गुरुवार को लालगंज में आयोजन

Aditya Mishra