Breaking News featured देश राज्य

ओवैसी ने पूछा पीएम से सवाल,आप हिंदुओं के पीएम हैं या हिंदुस्तान के

modi 2 ओवैसी ने पूछा पीएम से सवाल,आप हिंदुओं के पीएम हैं या हिंदुस्तान के

हैदराबाद। राजस्थान में हुए राजसमंद हत्याकांड का जिक्र करते हुए एआईएमआईएस के प्रमुख असुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। ओवैसी ने गुजरात चुनाव के चलते प्रधानमंत्री की चुनावी रैलियों की अलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री वास्तविक मुद्दों पर कभी बात नहीं करते हैं। हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम चुनावी रैली में विपक्ष द्वारा उन पर हमला करने वालो का जो जिक्र कर रहे हैं, लेकिन वे वास्तविक मुद्दों पर कभी नहीं बोलेते। ओवैसी ने कहा कि पीएम ने कथित लव जिहाद के नाम पर राजस्थान के राजसमंद में हुई निर्मल हत्या की निंदा अब तक नहीं की है।

modi 2 ओवैसी ने पूछा पीएम से सवाल,आप हिंदुओं के पीएम हैं या हिंदुस्तान के

ओवैसी ने सवाल करते हुए कहा कि एक 50 वर्षिय शख्स लव जिहाद कैसे कर सकता है। उन्होने कहा कि आज हमारे मुल्क में हमें इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि हम मुसलमान हैं, पीएम इसके बारे में एक भी शब्द नहीं बोलते हैं। बता दें कि ओवैसी का ये बयान राजस्थान के राजसमंद में लव जिहाद के नाम पर एक शख्स को जिंदा जलाकर मार डालने की घटना के बाद आया है। सोशल मीडिया पर इस घटना की वीडियों वायरल होने के बाद ये मामला सामने आया था। वहीं ओवैसी ने पीएम पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पीएम हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री हैं या फिर हिंदुओं के।

मृतक की पहचान राजस्थान में बंगाली प्रवासी मजदूर मोहम्मद अफराझुल खान के रूप में हुई। अफराझुल की निर्मम हत्या शंभू लाल रायगल नाम के शख्स ने की, जो पहले संगमरमर का व्यापार करता था। शंभू लाल के 14 वर्षीय भतीजे ने अफराझुल की हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था वीडियो रिकॉर्ड करते वक्त यह कहा गया कि लव जिहाद” से एक महिला को बचाने के लिए अराफुल को मार डाला गया।

Related posts

एक तरफ बरेलवी का फतवा तो दूसरी तरफ लहराएगा ओम रेजीडेन्सी का130 फिट ऊंचा तिरंगा

Rani Naqvi

कांग्रेस का झटका, ललितेश पति त्रिपाठी ने थामा TMC का दामन

Rahul

बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ राजीव लोचन फिर निदेशक बनने की होड़ मे जुटे

sushil kumar