देश मनोरंजन

पद्मावत पर ओवैसी की मुसलमानों से अपील, फिल्म देखने ना जाएं, पैसे की बर्बादी है

padmawat owesi पद्मावत पर ओवैसी की मुसलमानों से अपील, फिल्म देखने ना जाएं, पैसे की बर्बादी है

नई दिल्ली। पद्मावत पर कोर्ट ने अपना रुख साफ कर दिया है कि फिल्म पूरे देश में रिलीज होगी। अब कोर्ट के इस फैसले के बाद भी हाय-तौबा मचा हुआ है।तमाम राजनेता इस पर जी भर कर टिप्पणी कर रहें हैं। वहीं AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पद्मावत को बकवास बताया है।

 

padmawat owesi पद्मावत पर ओवैसी की मुसलमानों से अपील, फिल्म देखने ना जाएं, पैसे की बर्बादी है

ओवैसी ने पद्मावत को बकवास बताते हुए कहा कि मुसलमानों के यो फिल्म नहीं देखनी चाहिए।औवेसी के इस बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। ओवैसी ने वारंगल शहर में अखिल भारतीय अभियान ‘सेव शरिया’ को लेकर एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करने के दौरान दिया। उन्होंने मुसलमानों को कहा कि वो फिल्म देखने ना जाएं।ये सिर्फ समय और पैसे की बर्बादी है।

हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने पद्मावत पर बयानबाजी करते हुए कहा कहा कि ये एक मनहूस और गलीज यानी की बूरी फिल्म है। भगवान ने आपको एक अच्छी जिंदगी जीने के लिए बनाया है अच्छी चीजें करें तक सदियों तक उसे याद रखा जाए।

Related posts

राहुल द्रविड़ ने ठुकराई डॉक्टरेट की उपाधि, कहा बनूंगा उसके ‘काबिल’

shipra saxena

अंतरिक्ष कार्यक्रमों के जनक विक्रम साराभाई की सौंवी जयंती पर मोदी ने दी श्रद्धांजलि

bharatkhabar

बाढ़ के कारण अब बढ़ने लगा खतरा, मरने वालों की संख्या बढ़कर पहुंची 209 पर

bharatkhabar