देश यूपी राज्य

ओवरटेकिंग को लेकर कॉलेज के छात्रों का बवाल, आगजनी और फायरिंग

college student attack

उरई। उत्तर प्रदेश के उरई में बीते रविवार को आधी रात के बाद खाना खाकर ढाबे से लौट रहे कार सवारों की बाइक से जा रहे 2 युवकों से ओवरटेकिंग को लेकर मामूली कहा सुनी हो गई। इस बीच उन लोगों ने मेडिकल कालेज के अंदर से अपने साथियों को बुला लिया। हथियारों से लैस होकर आया मेडिकल छात्रों का जत्था कार सवारों पर टूट पड़ा। तीन लोग तो किसी तरह जान बचा कर भाग निकले लेकिन सुशील नगर मोहल्ला निवासी हिमांशु गुर्जर उर्फ गौरव को कार से खींच कर रोड, सरिया, डंडों आदि से इतनी पिटाई की गई कि वह खून से लथपथ हो कर मरणासन्न हो गया। उसे उपचार के लिए झांसी ले जाया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है।

college student attack
college student attack

बता दें कि इस दौरान कार में भी आग लगा दी गई और मेडिकल छात्रों ने भीषण उपद्रव किया। कालेज की पुलिस चौकी पर भी पथराव और फायरिंग हुई। सीनियर अधिकारियों के पहुंचने के बाद भी अंदर से फायरिंग की आवाज़ें आती रहीं। पुलिस को घायल हिमांशु को उपचार के लिए भेजने में भी भारी मशक्कत करनी पड़ी। इस बीच छात्रों ने 3 दुकानों को भी फूंक डाला। छात्रों के तांडव के सामने प्रशासन की स्थिति असहाय जैसी रही।

वहीं मौके पर अपर जिलाधिकारी आर के सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक एसके तिवारी सहित कई अधिकारी पहुंच गए हैं। इसके अलावा आटा, एट और कई बाहरी थानों से अतिरिक्त फोर्स भी बुलवा लिया गया है। उधर, मेडिकल कालेज प्रशासन उपद्रवी छात्रों को पुलिस को सौंपने के लिए तैयार नहीं है। सीनियर डाक्टरों ने अधिकारियों से कहा कि छात्रों के साथ ज्यादती हुई है। कार सवारों ने उनकी कान पर बंदूक रख कर उन्हें मारा। जब वे पुलिस से मदद मांगने गए तो चौकी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

Related posts

हैदराबाद गैंगरेप पीड़िता की पहचान उजागर करने के आरोप 38 सेलिब्रिटी पर दर्ज हुई FIR

Nitin Gupta

UP की योगी सरकार का एक और रिकॉर्ड, हासिल की ये उपलब्धि 

Shailendra Singh

किसानों के प्रोटेस्ट से बवाल, कहीं आंसू गैस के गोले तो कहीं पानी की बौछार

Hemant Jaiman