Breaking News featured दुनिया

अफगानिस्तान पर हमला करने के लिए अमेरिका ने इस्तेमाल किए हमारे सैन्य ठिकाने : पाक

637689 KhawajaAsif 1385543934 अफगानिस्तान पर हमला करने के लिए अमेरिका ने इस्तेमाल किए हमारे सैन्य ठिकाने : पाक

इस्लामाबाद। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पाकिस्तान को चेतावनी देने को लेकर अब पाकिस्तान ने भी अमेरिका के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है। राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से पाकिस्तान पर लगातार किए जा रहे हमले को लेकर इस्लामाबाद बौखला गया है। ट्रंप द्वारा पाकिस्तान को झूठा कहने और वॉशिंगटन को मुर्ख बातने वाली बात पर दुख जताते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भावुकता के साथ कहा कि आप ये कहते हैं कि हमने क्या किया है? आपने हमारे सैन्य ठिकानों से 57,800 बार अफगानिस्तान पर हमले किए हैं। आपकी तरफ से छेडे गए युद्ध के कारण ही हमारे जवान और नागरिक परेशान है और आप कहते हैं कि हमने आपके लिए किया क्या है। 637689 KhawajaAsif 1385543934 अफगानिस्तान पर हमला करने के लिए अमेरिका ने इस्तेमाल किए हमारे सैन्य ठिकाने : पाक

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने बार-बार ट्रंप के हमलों का जवाब देने के लिए अपने द्वारा की गई कुर्बानी याद दिलवाई। आसिफ ने कहा कि हमारे जवान असामान्य लड़ाई लड़कर अंतहीन बलिदान दे रहे हैं। अब हमें ये इतिहाल सिखाता है कि अमेरिका के ऊफर आंख मूंदकर विश्वास ना करें। उन्होंने कहा कि हम ट्रंप के बयान से काफी दुखी महसूस कर रहे हैं, लेकिन हम अपने सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे। आसिफ ने पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि 9/11 न्यूयॉर्क हमले के वक्त मुशर्रफ पाकिस्तान के राष्ट्रपति थे।

Related posts

टला हादसा: एक ही ट्रैक पर कैसे आईं तीन ट्रेन ?

Pradeep sharma

Mathura: पुलिस ने 1 अंतरराज्यीय शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार, ट्रैक्टर व ट्रॉली व अवैध असलाह बरामद

Rahul

श्रीकांत शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा, 100 दिनों बाद रिपोर्ट कार्ड देगी यूपी सरकार

kumari ashu