featured देश

कश्मीर के कुछ हिस्सों में तनाव हैं बाकी हिस्सों में हालात नार्मल-जेटली

ddd52732 912b 422a b0ba cda7aa2da59b कश्मीर के कुछ हिस्सों में तनाव हैं बाकी हिस्सों में हालात नार्मल-जेटली

नई दिल्ली। मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के बाद अरुण जेटली ने एक प्रेस कान्फ्रेंस की जेटली ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के साथ अमन बहाली और बातचीत की कई कोशिशें कीं, लेकिन उसने क्रॉस-बॉर्डर टेररिज्म के जरिए हर कोशिश को नाकाम कर दिया। प्रेस कान्फ्रेंस में जेटली से पूछा गया कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद क्या बदला हैं।

ddd52732 912b 422a b0ba cda7aa2da59b कश्मीर के कुछ हिस्सों में तनाव हैं बाकी हिस्सों में हालात नार्मल-जेटली

इस सवाल के जवाब में जेटली ने कहा कि मैं स्ट्रैटजिक अप्रोच के डिटेल्स नही बताऊंगा लेकिन यही कहूंगा कि पिछले कुछ हफ्तों में हमारी आर्मी और बीएसएफ एलओसी पर डॉमिनेट कर रही हैं। हमारी फोर्सेस ने आतंकियों पर दबाव बढ़ा दिया है। पिछले कुछ दिनों में आई खबरें इस बात का सबूत हैं।

साथ ही जेटली ने ये भी कहा कि हालात सामान्य करने के लिए कई कदम उठाए इस सरकार ने जब शपथ ली थी तब पाकिस्तान के पीएम को न्योता दिया गया था। नवाज शरीफ के घर शादी समारोह में हमारे प्रधानमंत्री शामिल हुए लेकिन उसी के साथ पठानकोट उड़ी हमला हुआ। हमारे शहीदों के सिर काटे गए सुलह की हमारी हर कोशिश को पाकिस्तान ने नकाम कर दिया।

 

रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि घाटी में जमीनी हकीकत काफी सामान्य हैं। हम भी तीन दिन में श्रीनगर में जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में रहकर आए हैं। कश्मीर के कुछ हिस्सों में तनाव हैं बाकी हिस्सों में हालात नार्मल हैं।

 

राजनाथ: बार्डर पर 3 टियर सिक्युरिटी सिस्टम होगा
इस बीच गुरुवार को यूनियन होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने कहा सरकार बॉर्डर पर 3 टियर सिक्युरिटी सिस्टम इस्तेमाल करने जा रही है। इसमें बॉर्डर गार्डिंग फोर्स, इंटेलिजेंस एजेंसीस और पुलिस शामिल होंगी।

Related posts

 जेल में पनप रहे गैंग : जेल की सलाखों ने कल्लू को बना दिया “कालिया”

Shailendra Singh

सारा कैश कालाधन नहीं और सारा कालाधन कैश में नहीं हैः राहुल गांधी

Rahul srivastava

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: बीजेपी ने जारी की 40 प्रचारकों की लिस्ट

Rani Naqvi