दुनिया

कुवैत की कैद से रिहा हुए 22 भारतीय, 97 की हुई सजा कम

quote jail

दुबई। कुवैत में 22 भारतीय कैदियों को रिहा किया गया है। साथ ही वहां की कई जेलों में बंद 97 भारतीयों की सजा भी कम की गई है। भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने बताया कि इस सूची में कुल 119 कैदियों के नाम हैं। इनमें 15 कैदी वे भी हैं, जिनकी मौत की सजा को हाल ही में उम्रकैद में बदला गया है।

quote jail
quote jail

बता दें कि कुवैत सिटी में भारतीय दूतावास की ओर से जारी बयान के मुताबिक अमीर की ओर से सजा माफ करने के बाद कुवैत में 22 भारतीयों को तुरंत रिहा करने के आदेश जारी किए गए हैं। 53 भारतीय कैदियों की उम्रकैद की सजा कम करके 20 साल कर दी गई है। 18 भारतीयों की सजा तीन चौथाई, 25 की आधी और एक भारतीय की एक चौथाई सजा कम की गई है। इन सभी कैदियों में ज्यादातर को नारकोटिक्स, मादक पदार्थो के सेवन, चोरी, डकैती और धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

वहीं जिन भारतीय कैदियों की मौत की सजा उम्रकैद में बदली गई है, वे मादक पदार्थो से संबंधित मामलों में दोषी पाए गए थे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बीते शनिवार को ट्वीट कर कहा था कि कुवैत के अमीर ने वहां की जेल में बंद 15 भारतीयों की मौत की सजा उम्रकैद में तब्दील कर दी है।

Related posts

‘संघर्ष के कारण 77,826 लोगों ने मोसुल से किया पलायन’

shipra saxena

चीन-भारत के सैनिक एक बार फिर आए आमने-सामने, भारतीय सीमा में गस्त का विरोध

Trinath Mishra

Pakistan New Army Chief: बाजवा के फेवरेट मुनीर को पाक आर्मी की कमान

Nitin Gupta