बिज़नेस

जीएसटी संबंधी विशेष सेमीनार का आयोजन

arun जीएसटी संबंधी विशेष सेमीनार का आयोजन

नई दिल्ली। पहली जुलाई से लागू होने जा रहे जीएसटी को लेकर कुछ व्यापारियों के मन में भ्रांतियां पैदा हो गई हैं। उसे खत्म करने के लिए अमृतसर में व्यापारियों के अकाऊंटेंट्स का एक विशेष सेमीनार आयोजित किया गया। विशेषज्ञों ने जीएसटी से संबंधित व्यापारियों की आशंकाएं दूर कीं।

arun जीएसटी संबंधी विशेष सेमीनार का आयोजन

उन्होंने इस कानून को व्यापारियों के लिए काफी लाभप्रद बताते हुए कहा कि यह पहली बार है जब पूरे देश में एक सा टैक्स कानून लागू होने जा रहा है। इससे पहले हर सूबे की तरफ से अपने हिसाब से वैट और दूसरे टैक्स लगाए जाते रहे हैं, मगर अब चीजों पर अलग-अलग टैक्सों की बजाय एकमुश्त टैक्स लगेगा।

गौरतलब हैं कि वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) को लेकर दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की 16वीं बैठक दिल्ली के विज्ञान भवन में चल रही है। केंद्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली की अध्यक्षता में बनी जीएसटी काउंसिल में सभी राज्यों एवं विधानसभा वाले केंद्रशासित प्रदेशों के वित्तमंत्री शामिल होते हैं। इस बैठक में जीएसटी दायरे में नहीं आई वस्तुओं एवं सेवाओं पर जीएसटी दरें तय होनी है। अभी तक करीब 1200 वस्तुओं एवं 500 सेवाओं पर जीएसटी दर निश्चित हुई है।

Related posts

अब जियो के हौसले पस्त करेगा वोडाफोन का ‘वेलकम बैक ऑफर’

shipra saxena

प्याज की बढ़ती कीमतों से राहत देगी दिल्ली सरकार, इस रेट पर बिकेगी

Rani Naqvi

भारी भरकम घाटे से मुनाफे में आया SBI, एनपीए करीब 1 प्रतिशत घटा

bharatkhabar