यूपी

बन्दी के दौरान शहर में बिकी खुलेआम शराब

123 3 बन्दी के दौरान शहर में बिकी खुलेआम शराब

हरदोई। जहां एक तरफ प्रदेश में शराब की दुकानों को जनता में आक्रोश फैला हुआ है वही आज बन्दी के दौरान भी शहर में जमकर शराब बिक रही है मगर जिला प्रशासन का कोई भी जिम्मेद्वार अधिकारी शराब माफियो के खिलाफ कोई कार्यवाही करने के लिए नही पहुंचा।

123 3 बन्दी के दौरान शहर में बिकी खुलेआम शराब

मामला शहर से कुछ दुरी पर स्थित साण्डी चुंगी पर का है। जहाँ पर बिलग्राम चुंगी पर स्थित शराब की दुकाने अब साण्डी चुंगी पर आ गयी है। आज अम्बेडकर जयंती को लेकर पूरे प्रदेश में शराब दुकानें शासन की ओर से बन्द करने का फरमान जारी किया गया था। मगर आबकारी विभाग की साठगांठ के चलते शहर में बन्दी के दौरान खूब जमकर खुलेआम शराब बिकी है मगर आबकारी विभाग की तरफ से कोई भी जिम्मेद्वार अधिकारी शराब बिक्री पर रोक लगाने नही आयाजिस कारण बाबा भीमराव अम्बेडकर जयंती का शराब माफियाओ पर शराब बन्दी का कोई असर नही पड़ा।

rp ashish singh Hardoi Up बन्दी के दौरान शहर में बिकी खुलेआम शराब -आशीष सिंह, हरदोई

Related posts

पुरानी रंजिश में दबंगों ने युवक पर लोहे की रॉड से किया था हमला, इलाज के दौरान मौत

Shailendra Singh

कार्यकर्ताओं के हंगामे के कारण पुलिस ने अखिलेश यादव को हिरासत में लेकर छोड़ा

Pradeep sharma

महिला दिवस पर 50 महिलाएं सम्मानित, वक्ताओं ने नजरिया बदलने पर दिया जोर

bharatkhabar