यूपी

सरकार के दावों की खुली पोल, स्कूल में हुई एक और मासूम की मौत

Open, poles,government claims, another, innocent, death, school, police, careless,

हरदोई। हरयाण के गुरुग्राम के बाद अब देश के सूबे उत्तर प्रदेश की राजधानी की सीमा से सटे जनपद हरदोई में भी प्रशासन और शिक्षा विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 5 के छात्र की स्कूल परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं एक मानक के विपरीत चल रहा प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले सैकड़ों बच्चों के जान पर बन आई है।

Open, poles,government claims, another, innocent, death, school, police, careless,
Open poles of government claims

हरदोई जिले में आज शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। यह मामला पचदेवरा थाना क्षेत्र के भरखनी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय का है। जहां कक्षा पांच में पढ़ने वाला अंकुर अपने घर से स्कूल पहुंचा था, पर कुछ समय बाद उसके सहपाठियों द्वारा उसको विद्यालय परिसर में बेहोश पड़ा देखकर अपने शिक्षकों को सूचित किया। जिसके बाद शिक्षकों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे हैं। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी है। घटना कू सूचना मिलते बी मौक् पर पहुंची पुलिस ने अंकुर को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया है। जहां डॉक्टरों ने कक्षा अंकुर को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कम मच गया है। वही परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही व अनदेखी का आरोप लगाया है। वहीं पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पुलिस बल को इलाके में तैनात कर दिया गया है।

Related posts

बजट में की गई घोषणाएं सिर्फ चुनावी: जयंत चौधरी

Rani Naqvi

UP: साइबर सेल ने फर्जी इंस्पेटर को दबोचा, वर्दी पहनकर लोगों को लगा रहा था चूना

Aman Sharma

गोरखपुर: चौरी चौरा कांड पर फिल्म बनाएंगे सांसद रवि किशन

Shailendra Singh