featured भारत खबर विशेष

एक CLICK के बदले की 3700 करोड़ की ठगी…जानिए अनुभव का पूरा प्लान

fack book 1 एक CLICK के बदले की 3700 करोड़ की ठगी...जानिए अनुभव का पूरा प्लान

नोएडा। सोशल मीडिया आज एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप अपने विचारों को पूरी तरह से साझा करने के लिए आजाद है इसके साथ ही आप किसी दूसरों के पोस्ट पर लाइक या फिर शेयर भी कर सकते है लेकिन आज आपकी आजादी को ठगा गया है और ये ठगी एक दो हजार की नहीं बल्कि करोड़ों की है।

fack book 1 एक CLICK के बदले की 3700 करोड़ की ठगी...जानिए अनुभव का पूरा प्लान

5 रुपये के लाइक पर 3700 करोड़ की ठगी:-

दरअसल दिल्ली से सटे नोएडा में धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। जहां पर सोशल मीडिया के जरिए करीब 7 लाख लोगों से 3700 करोड़ की ठगी का खुलासा हुआ। हालांकि इस ठगी का खुलासा होने के बाद लोगों ने कंपनी के बाहर जमकर हंगामा किया और पुलिस ने डायरेक्टर समेत तीन को अरेस्ट कर लिया है।

fack book एक CLICK के बदले की 3700 करोड़ की ठगी...जानिए अनुभव का पूरा प्लान

विदेश भागने की फिराक में था अनुभव मित्तल:-

इस पूरे मामले पर बात करते हुए एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि कुछ दिन पहले गोरखधंधे की जानकारी मिली। ये कंपनी वेबसाइट के जरिए इन्वेस्टर्स को घर बैठे पैसा कमाने का लालच देती थी और हर लाइक में यूजर्स को 5 रुपये मिलते थे लेकिन जब यूजर्स को पैसे मिलने बंद हो गए तो कुछ लोगों ने सूरजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिसके बाद कंपनी के डायरेक्टर अनुभव मित्तल , सीईओ श्रीधर और टेक्निकल हेड महेश दयाल को अरेस्ट किया गया। बताया जा रहा है कि तीनो आरोपी विदेश भागने की फिराक में थे।

anubhav mittal एक CLICK के बदले की 3700 करोड़ की ठगी...जानिए अनुभव का पूरा प्लान

प्रोफाइल के लिंक भेजकर की ठगी:-

पुलिस जांच में पता चला है कि इस कंपनी का ऑफिस लेक्टर 63 में है जिसका नाम अब्लेज इन्फो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड है। ठगी का गोरखधंधा काफी दिनों से चल रहा था। जिसमें पता चला है कि कंपनी सब्सक्राइबर के स्मार्टफोन पर दूसरे सब्सक्राइबर के फेसबुक या ट्विटर पर प्रोफाइल के लिंक भेजकर उन्हें लाइक करने के लिए कहा जाता था इसके लिए एक फेक सर्वर बनाया गया था। हर लाइक में 5 रुपये देने की बात कही गई थी और मेंबर बनने के लिए 5700 रुपये देकर कोई भी इसका मेंबर बन सकता था और फिर एक व्यक्ति को अपने साथ किसी और को जोड़ना होता था। यूजर्स को हर दिन 25, 50, 75, और 125 ऑनलाइन लिंक भेजती थी इसके लिए कई ऑफर दिए जाते थे।

protest एक CLICK के बदले की 3700 करोड़ की ठगी...जानिए अनुभव का पूरा प्लान

बॉलीवुड हसीनाओं से भी जुड़े तार:-

हालांकि इस घटना के बाद कुछ ऐसे वीडियो सामने आया है जिसमें बर्थ डे पार्टी में अनुभव मित्तल के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी और अमीषा पटेल भी दिखाई दे रही है। कहा जा रहा है कि ये वीडियो 2016 का है।

Related posts

Happiness Index: पाक-बांग्लादेश से पीछे है भारत के लोग

kumari ashu

फतेहपुर में अजीबोगरीब मामला, जिस दुकान से 40 हजार लूटे उसी में किया नाश्‍ता  

Shailendra Singh

ऐश्वर्या राय इस वजह से फिल्म के प्रोड्यूसर्स से हुई नाराज, जाने मामला

mohini kushwaha