बिहार

बिहार में शराबबंदी को पूरा हुआ एक साल, जानें इस दौरान कैसा रहा असर

liquor बिहार में शराबबंदी को पूरा हुआ एक साल, जानें इस दौरान कैसा रहा असर

पटना। बिहार में पिछले साल ठीक आज के ही दिन शराबबंदी लागू कर दी गई थी और आज इसने एक साल पूरा कर लिया है। लेकिन इस एक साल के दौरान कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले। पूरे प्रदेश में अब तक देश में निर्मित शराब 5,14,639 लीटर, बीयर 11,371 लीटर और देसी शराब 3,30,292 लीटर जब्त की जा चुकी है।

liquor बिहार में शराबबंदी को पूरा हुआ एक साल, जानें इस दौरान कैसा रहा असर

इसके साथ ही 44,594 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिसमें से 20, 149 लोगों को आबकारी विभाग ने गिरफ्तार किया तो वहीं पुलिस ने 24, 445 लोगों को पकड़ा। इसके साथ ही कुल 40,078 केस दर्ज किए गए। सरकारी आकड़ों की मानें तो आबकारी विभाग ने 1,07,801.24 लीटर जब्त किया वहीं पुलिस ने कई लीटर शराब अलग-अलग जगहों से पकड़ी।

वहीं कुछ दिन पहले नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार को ललकारते हुए कहा था कि अगर महात्मा गांधी के प्रति श्रद्धा और सम्मान करते है तो पूरे देश में शराब को बैन कर दिया जाए। अगर वो इसे पूरे देश में लागू नहीं कर सकते तो कम से कम भाजपा शासित राज्यों में लागू करने की हिम्मत दिखाएं। इसके साथ ही गठबंधन की बात करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान हमारा गठबंधन सफल रहा और ऐसा ही गठबंधन देश स्तर पर भी बनना चाहिए।

Related posts

मुजफ्फरपुर रेप कांड को लेकर तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना,कहा- चाहे जितना समय लगे आपराधिक चुप्पी तुड़वाकर रहूंगा

rituraj

चंपारण जिले में लगेगा एलपीजी प्लांट, मिली हरी झंडी

mohini kushwaha

जाने क्यों झारखंड में बीजेपी की हार से खुश हैं नीतीश कुमार

Rani Naqvi