featured देश

अमरनाथ यात्रियों पर हमले के मामले में विधायक का ड्राइवर गिरफ्तार

suspected constable, jk police, custody, attack, amarnath yatri, terror, jk

10 जुलाई को हुए आतंकी हमले में कार्रवाई करते हुए जम्मू कश्मीर पुलिस ने अपने ही एक जवान को हिरासत में लिया है। यह जवान ड्राइवर के पद पर तैनात है। पुलावा के रहने वाले विधायक एजाज अहमद के ड्राइवर के पद पर तैनात जवान को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है। आशंका जताई जा रही है कि इस ड्राइवर के संबंध आतंकियों से हैं। जवान का नाम तौसीफ अहमद है। पुलिस के अनुसार ड्राइवर तौसीफ अमहद को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आशंका के बाद गिरफ्तार किया गया है।

 

suspected constable, jk police, custody, attack, amarnath yatri, terror, jk
terror attack on amarnath yatra

जानकारी अनुसार अभी ड्राइवर से पुलिस पूछताछ करने लग रही है। वही इस मामले में अभी तक दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। करीब 7 महीने पहले तौसीफ को सिक्यूरिटी विंग से हटा दिया गया था। सिक्यूरिटी विंग से हटा कर उसे विधायक के ड्राइवर के रूप में तैनात किया गया था। पुलिस के अनुसार ड्राइवर से इस वक्त पूछताछ की जा रही है, पुलिस को आशंका है कि ड्राइवर के संबंध आतंकियों से है। वही राज्य सरकार ने अमरनाथ यात्रियों पर हमले के बाद जांच के लिए एसआईटी गठित की है।

आपको बता दें कि 10 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बाइक सवार आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों पर गोली चलानी शुरू कर दी थी। ऐसे में कई यात्री घायल हो गए थे जबकि कई यात्रियों की मौत भी हो गई थी। आतंकी हमले के बाद से ही देश में चारों तरफ से निंदा का माहौल देखा जा रहा है। देश में सभी लोग इस हमले की निंदा कर रहे हैं। हमले के बाद सुरक्षा पर भी कई सारे सवाल उठाए जा रहे हैं।

Related posts

केंद्र सरकार खत्म करेगी 105 गैरजरूरी कानून

kumari ashu

यूपी: सुबह को देर से खुली आंख तो पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाला

Rani Naqvi

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर तमिलनाडु सरकार ने लिया बड़ा फैसला, लगाया सख्त लॉकडाउन

Rani Naqvi