राजस्थान

एकमुश्त समझौता योजना से एक लाख किसानों को होगा फायदा

rajasthan एकमुश्त समझौता योजना से एक लाख किसानों को होगा फायदा

जयपुर। राज्य सहकारी बैंक व केन्द्रीय सहकारी बैंक के ऐसे ऋण जो एन.पी.ए. या ओवरड्यू हो गए हैं, कर चुकारे के लिए एक मुश्त समझौता योजना-2016 लागू की गई है जो 31 मार्च तक लागू रहेगी। इस योजना के लागू होने से ग्रामीणों और किसानों को लाभ पहुंचेगा जो किसी भी कारण से समय पर लिया हुआ ऋण नहीं चुका पाते।

rajasthan एकमुश्त समझौता योजना से एक लाख किसानों को होगा फायदा

सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने बताया कि इस योजना में ऋण के अवधिपार होने से राशि चुकाने की दिन तक ऋण स्वीकृति पत्र में अंकित ब्याज दर या 10 प्रतिशत ब्याज दर, जो भी कम हो, साधारण ब्याज वसूल किया जाएगा। इस योजना से प्रदेश के लगभग एक लाख किसानों को फायदा होगा। इस योजना से केन्द्रीय सहकारी बैंकों एवं राज्य सहकारी बैंक के वित्तीय संसाधनों को पुनः ऋण वितरण हेतु काम लाया जा सकेगा। इस योजना में अधिक से अधिक बाकीदारों को शामिल करने तथा योजना के प्रावधानों को अधिक व्यावहारिक एवं परिणामोन्मुखी बनाने के लिए पूर्ववर्ती योजना के नियमों में ढ़ील दी गई है।

Related posts

पीएम मोदी ने की गहलोत की तारीफ, भड़के पायलट , बोले पीएम कर चुके हैं गुलाम नबी आजाद की भी तारीफ

Rahul

राजस्थान बस टर्मिनलों पर हवाई अड्डों जैसी सुविधा होगी

bharatkhabar

राजस्थान: मंत्री के बेटे की शादी में जमकर हुई फायरिंग, देखते रहे मंत्री और पुलिस अधिकारी

Saurabh