Breaking News featured देश

एक बार फिर 2002 गुजरात दंगों को लेकर पीएम मोदी के लिए आज बड़ा दिन

pm modi एक बार फिर 2002 गुजरात दंगों को लेकर पीएम मोदी के लिए आज बड़ा दिन

नई दिल्ली। एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए आज एख बड़ा दिन साबित हो सकता है। क्योंकि साल 2002 में गुजरात में हुए दंगों के मामले में निचली अदालत द्वारा पीएम मोदी को क्लीन चिट दिए जाने के मामले में कांग्रेस के दिवंगत नेता एहसान जाफरी की पत्नी जाकिया जाफरी ने हाईकोर्ट में अपील की थी। जिसकी सुनवाई पूरी हो चुकी है। आज इस मामले में हाईकोर्ट बड़ा फैसला सुना सकती है। इस मामले में 3 जुलाई को ही कोर्ट ने सुनवाई पूरी करके आज फैसला देने के लिए सुनिश्चित किया है।

e07cf222 cdd9 4981 9c40 1338caf5a2b4 एक बार फिर 2002 गुजरात दंगों को लेकर पीएम मोदी के लिए आज बड़ा दिन
pm modi violence

याचिका में 2002 में हुए गुजरात में दंगों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस मामले में गठित विशेष जांच दल ने भी क्लीन चिट दे दी थी। इसके बाद निचली अदालत ने इस मामले में पीएम मोदी की भूमिका पर उठे सवाल के मामले में उन्हें क्लीन चिट दे दिया था। जिसके बाद जाफरी और सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ ने इसके खिलाफ हाईकोर्ट में एक पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी। जिसकी सुनवाई चल रही थी। यह सुनवाई 3 जुलाई को पूरी हो चुकी है। याचिका में कहा गया है कि साल 2002 में गुजरात में भड़की हिंसा और दंगों के पीछे बड़ी साजिश रही है। इस मामले में याचिकाकर्ताओं ने तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भूमिका पर सवाल उठाया है। याचिकाकर्ताएं इस मामले में पुन: जांच कराने की मांग कर रही हैं।

साल 2002 में गोधरा में अयोध्या से वापस आ रहे कारसेवकों की ट्रेन को रोककर आग लगा दी गई थी। इसके बाद पूरे गुजरात में हिंसा का एक बड़ा दौर चला इस मामले में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र भाई दामोदर दास मोदी और गृहमंत्री अमित भाई शाह की भूमिका पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। हांलाकि एसआईटी और निचली अदालत ने इस मामले में किसी भी भूमिका में इनके शामिल होने से इनकार करते हुए इनको क्लीन चिट दे दी थी।

Related posts

दिल्ली सीएम ने किया डीजल की कीमत को लेकर ये बड़ा एलान, आप भी जाने

Rani Naqvi

मध्‍य प्रदेश : यात्रियों से भरी बस नर्मदा में गिरी, निकाले जा रहें हैं शव, हादसे में कोई जिंदा नहीं बचा !

Rahul

सरकार किसी भी नेता की जांच करा लें लेकिन राफेल पर जवाब दें सरकार: राहुल गांधी

Rani Naqvi