बिहार

3 अप्रैल को दवा विक्रेता लगाएंगे काला बिल्ला

mediacal 3 अप्रैल को दवा विक्रेता लगाएंगे काला बिल्ला

भागलपुर। बिहार के भागलपुर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन की एक बैठक ठाकुर लेन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष घनश्याम दास कोटरीवाल ने की जबकि संचालन सचिव प्रशांत कुमार ठाकुर ने किया। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी तीन अप्रैल को दवा विक्रेता काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे।

mediacal 3 अप्रैल को दवा विक्रेता लगाएंगे काला बिल्ला

इस दौरान केन्द्रीय कानून ड्रग एक्ट 1940 एवं नियम 1945 के नये प्रावधानों का विरोध किया गया । इस कानून को अविलम्ब वापस लेने की मांग की गई। इस मौके पर अध्यक्ष ने कहा कि दुकानों में फार्मासिस्ट की अनिवार्यता है जबकि वर्तमान में इसका कोई औचित्य नहीं है । उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में चालीस हजार दुकानें संचालित है। इस आदेश के बाद 90 फीसदी दुकानें बंद हो जाएगी । इस निर्णय के खिलाफ दवा विक्रेता तीन अप्रैल को काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे।

Related posts

लालू: मुझे डराने की कोशिश मत करो, दिल्ली की कुर्सी उतार दूंगा

Srishti vishwakarma

चिलचिलाती गर्मी में लायंस क्लब ऑफ फेमिना द्वारा ‘पूल पार्टी’ का आयोजित

bharatkhabar

नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल आ रही सीमांचल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगों की मौत

Rani Naqvi