यूपी

शिवरात्रि के दिन संगम नगरी में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

allhabad शिवरात्रि के दिन संगम नगरी में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

इलाहाबाद। माघ मेला के अंतिम स्नान महाशिवरात्रि पर्व पर शुक्रवार को श्रद्धालु पवित्र संगम एवं गंगा नदी के विभिन्न स्नान घाटों पर डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित कर शिव मन्दिरों में पूजा अर्चना करने निकल गये।

allhabad शिवरात्रि के दिन संगम नगरी में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

शुक्रवार को देवाधिदेव महादेव की अराधना के पर्व महाशिव रात्रि के अवसर पर संगम में स्थित प्राचीन शिवमंदिर समेत नगर के सभी शिवमंदिरों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भोर से ही भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा और पवित्र संगम समेत गंगा व यमुना के विभिन्न घाटों पर डुबकी लगाकर जलाभिषेक करते नजर आए। हरहर महादेव की गूंज के साथ भोर से ही शिवमंदिरों में जलाभिषेक शुरू हो गया।

मनकामेश्वर, तक्षक तीर्थ बड़ा शिवाला, नागवासुकि सहित आदिशंकर विमान मंडपम, ललितेश्वर महादेव, हाटकेश्वर महादेव, दरवेश्वर महादेव आदि मंदिरों में महारूद्राभिषेक, शिवस्त्रोत, महाश्रृंगार सहित अनेक धार्मिक और सांस्कृतिक अनुष्ठान हो रहें है। शहर के अनेक मोहल्लों से आकर्षक झांकियों के साथ शिव की बारात और कई जगहों से त्रिशूल दर्शन शोभायात्राएं निकाली जा रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन और अनेक मंदिर समितियों की ओर से कड़े इन्तजाम किये गये है।

Related posts

नगर निगम का सैनिटाइजेशन अभियान जारी

sushil kumar

भाजपा और कांग्रेस के 70 से ज्यादा समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज!

kumari ashu

कोरोना से बचाव के लिए 1000 गांवों में विशेष अभियान चलाएगा सीमा

sushil kumar