Breaking News featured राज्य

OMG! गोवा में वेश्यावृत्ति के लिए मांगा जा रहा है आधार कार्ड

adhar card 3 OMG! गोवा में वेश्यावृत्ति के लिए मांगा जा रहा है आधार कार्ड

गोवा। केंद्र सरकार ने आधार कार्ड को हर सरकारी और गैर सरकारी काम के लिए जरूरी बना दिया है। सरकार ने बैंक खातों और मोबाइल नंबर के साथ आधार कार्ड को जोड़ना अनिवार्य किया है। वहीं दूसरी तरफ में आधार कार्ड को इन सब के अलावा अब एक और जगह के लिए भी इस्तेमाल किया जा रहा है। दरअसल वेश्य सेवा लेने या फिर किसी महिला के साथ शरीरिक संबंध बनाने के लिए पैसे के साथ आधार कार्ड भी देखा जा रहा है।  मिली जानकारी के मुताबिक गोवा में अब वेश्यावृत्ति के लिए आधार कार्ड मांगा जा रहा है। adhar card 3 OMG! गोवा में वेश्यावृत्ति के लिए मांगा जा रहा है आधार कार्ड

बता दें कि जब हाल ही में दिल्ली के पांच लड़के गोवा घुमने पहुंचे तो वो एक हॉटल में ठहरे। यहां पर इन लड़कों ने किसी दलाल से संपर्क कर पांच लड़कियों के बारे में पूछताछ की तो उन्हें दलाल ने आधार कार्ड देने को कहा। उनका आधार कार्ड लेने के बाद कहा गया कि आपका आधार कार्ड थोड़ी देर के बाद लौटा दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि आधार लेने वाले कर्मचारी ने आधार वेरीफिकेशन के लिए इसके उनके मोबाइल नंबर पर कॉल किया और जब पाया कि उनका आधार सही है तो तब उनको वापस कर दिया।

खबर के मुताबिक इसके बाद कर्मचारी ने लड़कों को फिर से कॉल किया और आधार कार्ड की फोटो वॉट्स करने के लिए कहा। इतना ही नहीं बीच के शख्स ने लड़कों से उनके होटल रूम की चाभी की फोटो वे भी होटल के टैग के साथ भेजन के लिए कहा।दिल्ली के लड़कों ने इस वाकये को भुला दिया और मौज मस्ती में लग गए। लेकिन इधर कर्मचारी उनके बैक ग्राउंड की छान बीन में जुट गए ताकि पुलिस को वेश्यावृत्ति को भनक न लग सके। वे ये देख रहे थे कि लड़कों के वेष में कहीं पुलिस तो नहीं आ गई। कई बार ऐसा भी होता है कि लोग सोशल मीडिया के जरिए लड़कियों के लालच में गोवा पहुंचते हैं और धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं। लोग लड़कियों को दिखाकर पैसे लेते हैं और फिर शोर मचा देते हैं।

Related posts

सत्ता के चक्कर में सबकुछ भूले केजरीवाल : अन्ना हजारे

shipra saxena

क्या आपने पूनम पांडे का नया सेक्सी फोटो देखा, हॉट अदाओं से सोशल मीडिया का बढ़ा रहीं पारा

Pooja

JDU ने योग्यता को लेकर उठाए सवाल, तो RJD ने तुलसीदास और कालीदास से की तेजस्वी यादव की तुलना

mahesh yadav