featured देश

फिर पड़ी महंगाई की मार, पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा

Petrol फिर पड़ी महंगाई की मार, पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा

नई दिल्ली। आम आदमी पर एक बार फिर से महंगाई की मार पड़ी है। शनिवार देर रात तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा कर दिया गया है।

Petrol Desial फिर पड़ी महंगाई की मार, पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा

पेट्रोल के दाम में 1.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 1.04 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। तेल की कीमतों में इजाफा करने के बाद इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने कहा है कि कीमतों में इजाफा करने का मुख्य कारण पायलट आधार पर उदयपुर, जमशेदपुर, पोंडीचेरी, चंडीगढ़ और विशाखापत्तनम में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजना बदलाव की शुरूआत करने की है।

गौरतलब है कि गत एक अप्रैल को ही तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की गई है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 3.77 रुपये प्रति लीटर तो वहीं डीजल के दामों में 2.91 रुपये प्रति लीटर कम किए है। हालांकि इस कमी में राज्यों की तरफ से लिए जाने वाले कर शामिल नहीं है। दरअसल लगातार कच्चे तेल की कीमतो में गिरावट की वजह से तेल कंपनियों पर दवाब बढ़ता जा रहा था जिसके चलते उन्होंने ये फैसला लिया।

Related posts

योगी सरकार ने दिया होमगार्डों को खुशखबरी, दैनिक भत्ते में की भारी बढ़ोतरी

mahesh yadav

दिल्ली में मंगलवार को सीलिंग के विरोध के चलते बंद का एलान

Rani Naqvi

रविशंकर प्रसाद: देश किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम

Srishti vishwakarma