यूपी

अधिकारियों ने लाल और नीली बत्ती को कहा टाटा

blue car अधिकारियों ने लाल और नीली बत्ती को कहा टाटा

मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सूबे में लाल-नीली बत्ती का कल्चर समाप्त किये जाने के आदेशों का असर शुक्रवार को मेरठ कलक्ट्रेट में देखने को मिला। जहां जिलाधिकारी समीर वर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने अपनी सरकारी गाडी से नीली बत्ती को उतार दिया। कलक्ट्रेट पहुंचे कई अधिकारी तो बिना नीली बत्ती की गाडी के साथ ही अपने कार्यालय पहुंचे तो कई अधिकारियों ने अपने कार्यालय पहुंचकर अपने हाथों से गाडी की नीली बत्ती उतारी।

blue car अधिकारियों ने लाल और नीली बत्ती को कहा टाटा

हालांकी कुछ अधिकारियों द्वारा जो सीधे-सीधे कलक्ट्रेट से नही जुडे है उन्होने अपनी गाडी पर नीली बत्ती को लगाये रखा गया किंतु जब वह डीएम से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे तो उन्होने डीएम की गाडी को बिना नीली बत्ती के देखा तो उन्होने अपनी गाडी से भी नीली बत्ती को उतार दिया।

महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने भी अपनी गाडी से लाल बत्ती को उतार दिया। कमिश्नरी पार्क में आयोजित संघ के कार्यक्रम में भाग लेने महापौर हरिकांत बिना लाल बत्ती की गाडी के पहुंचे जिस पर भाजपाईयों ने उनकी सराहना की।

rp shanu bharti अधिकारियों ने लाल और नीली बत्ती को कहा टाटा शानू भारती, संवाददाता

Related posts

शराबियों के बाद पान मसाला खाने वालों पर मेहरबान योगी सरकार हटाया प्रतिबंध..

Mamta Gautam

पीतांबरा पीठ दतिया मंदिर में पहुंचे मुख्‍यमंत्री योगी, किया दर्शन-पूजन

Shailendra Singh

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, कही ये बड़ी बात

Aditya Mishra