वीडियो

ओडिशा के मंत्री बोले मैं हूं ‘वीआईपी’, अधिकारी ने पहनाए जूते

Mantri ओडिशा के मंत्री बोले मैं हूं 'वीआईपी', अधिकारी ने पहनाए जूते

भुवनेश्वर। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक निजी सुरक्षा अधिकारी ओडिशा के मंत्री जोगेंद्र बेहेड़ा को जूते पहनने में मदद करते दिखाई दे रहे हैं। इस घटना की काफी आलोचना हो रही है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जोगेंद्र बेहेड़ा ने सोमवार को केओंझार जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद पूरी भीड़ के सामने अधिकारी को जूते पहनाने में मदद करने को कहा।

(वीडियो साभार)

मंत्री का कहना है कि अधिकारी ने जो किया उसमें उन्हें कुछ भी गलत नजर नहीं आता। बेहेड़ा ने कहा, “मैने जूते नहीं पहने। मैं एक ‘वीआईपी’ (अति विशिष्ट व्यक्ति) हूं।”

हालांकि मंत्री ने बातचीत में कहा कि वह सुरक्षा अधिकारी जूते पहनने में हमेशा उनकी मदद करते हैं क्योंकि पैर में चोट के कारण वह झुक नहीं सकते। इसे लेकर मंत्री को ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया पर काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है।

Related posts

…जवानों के इस वीडियो को देखकर आप हिल जाएंगे

bharatkhabar

जब दादी ने कहा आज ब्लू है पानी-पानी

kumari ashu

पति-पत्नी ने खेत में मनाई सुहागरात फिर किया अपना वीडियो वायरल

piyush shukla