दुनिया

ओबामा शिकागो में कर रहे है विदाई भाषण की तैयारी

obama ओबामा शिकागो में कर रहे है विदाई भाषण की तैयारी

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा अपना कार्यकाल समाप्त होने के मद्देनजर, जनवरी महीने में शिकागो में अपने महत्वपूर्ण विदाई भाषण की तैयारी में मशगूल हैं। सूत्रों ने कहा है कि ओबामा के भाषण में शिकागो व इलिनोइस को धन्यवाद देना शामिल हो सकता है, क्योंकि उन्होंने इलिनोइस से स्टेट सीनेटर तथा उसके बाद अमेरिकी सीनेटर के रूप में अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की थी।

obama

इसकी तैयारी विदाई भाषण के तौर पर भी हो रही है, जिसके 10 जनवरी को आयोजित होने की संभावना है। सूत्रों ने कहा कि सीक्रेट सर्विस कार्यक्रम के लिए यूनाइटेड सेंटर के मैक कॉर्मिक पैलेस सहित कई स्थलों पर गौर कर रही है। व्हाइट हाउस से हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Related posts

रोहिंग्याओं के खिलाफ लोगों को फेसबुक ने भड़काया: यूएन

Vijay Shrer

भारत की आजादी के कुछ खास आंदोलन

Pradeep sharma

क्रिस गेल अब खेलेंगे फेरीट क्रिकेट बैश लीग के साथ

bharatkhabar