वायरल

क्या कभी आपने एक रुपये में खरीदी है साड़ी?

saree क्या कभी आपने एक रुपये में खरीदी है साड़ी?

वाराणसी। वैसे तो आपने बाजार में ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानदारों के अजीबो-गरीब ऑफर्स के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसे अनोखे ऑफर के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में शायद आपके कभी नहीं सुना होगा।

saree क्या कभी आपने एक रुपये में खरीदी है साड़ी?

दरअसल बनारस के महमूरगंज इलाके में महिलाओं को लुभाने के लिए एक दुकानदार ने एक रुपये का नोट लाने पर महिला को एक साड़ी देने की स्कीम चलाई थी जिसके चलते उसने कई बैनर भी लगवाए। जानकारी के मुताबिक महिलाओं को साड़ी देने का समय 1 से 2 बजे का मुकर्रर था लेकिन भीड़ को ज्यादा बढ़ता देख पुलिस के कहने पर ये स्कीम दुकानदार को बंद करनी पड़ी हालांकि शुरु में 700 महिलाओं को साड़ी दी भी गई।

Related posts

उत्‍तरी सूडान में भारतीय फिल्‍मों को बहुत सम्‍मान दिया जाता है : अभिनेता एन्‍ड्रयू लूरी

Trinath Mishra

EXCLUSIVE: लड़की ने की छेड़छाड़ करने वाले मनचले की पिटाई

Rani Naqvi

जानकारी: वोट देने के बाद स्याही लगाने का क्या होता है मकसद?

bharatkhabar