Breaking News featured उत्तराखंड देश राज्य

अब पीएम पहनेंगे उत्तराखंड में बनी जैकेट, जैकेट का नाम होगा नमोवस्त्र

pm modi 3 अब पीएम पहनेंगे उत्तराखंड में बनी जैकेट, जैकेट का नाम होगा नमोवस्त्र

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कपड़ो को लेकर जहां एक तरफ विपक्ष के निशाने पर रहे हैं, तो वहीं बाजारों में पीएम मोदी के नाम से कपड़े भी आने लगे हैं। बाजारों में मोदी जैकेट और मोदी कुड़ता मांगने पर ठीक पीएम मोदी द्वारा पहने जाने वाले कपड़े दुकानदार आपके सामने रख देंगे। वहीं अब पीएम मोदी के कपड़ो को लेकर एक और खबर सामने आ रही है। दरअसल पीएम मोदी की जैकेट अब चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि पीएम के लिए अब चीड़ के पेड़ के रेशे से जैकेट बनाई जाएगी। इस जैकेट को खुद केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा पीएम को तोहफे में देंगे। मिली जानकारी के मुताबिक इस जैकेट को नमोवस्त्र नाम दिया गया है। pm modi 3 अब पीएम पहनेंगे उत्तराखंड में बनी जैकेट, जैकेट का नाम होगा नमोवस्त्र

इसको लेकर उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि ये साबित हो गया है कि चीड़ के रेशे का इस्तेमाल कपड़ा बनाने के लिए किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड़ के पहाड़ों के लिए ये एक बड़े कपड़ा उद्दोग को विकसित कर सकता है, जोकि भविष्य में राज्य से पलायन को रोकने में कारगार साबित होगा। आपको बता दें कि उत्तराखंड राज्य का अधिकतर हिस्सा जंगल का है और राज्य के करीब 16 फीसदी हिस्से में चीड़ के ही जंगल पाए जाते हैं।

उत्तराखंड में चीड़ का पेड़ यहां एक त्योहार के रूप से भी जुड़ा हुआ है। गढ़वाल में इससे जुड़ा पंडवा त्योहार मनाया जाता है। गौरतलब है कि पीएम मोदी की जैकेट काफी ट्रेंडिंग रहती हैं। दुनिया के कई नेता मोदी जैकेट में नज़र आ चुके हैं। जापानी पीएम शिंजो आबे ने भी अपने भारत दौरे के दौरान मोदी जैकेट पहनी थी।

Related posts

डॉ.अर्चना श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य मिशन से संबंधित अधिकारियों की बैठक ली

Rani Naqvi

मेहुल चोकसी को लेकर केजरीवाल ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा देश के साथ की गद्दारी

Rani Naqvi

कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी, अब सिर्फ ऑनलाइन होगी पढ़ाई, जानिए क्या पड़ेगा फर्क

Aditya Mishra