पंजाब

गठित पैनल देगा किसानों की कर्जमाफी पर अमरिंदर को रिपोर्ट

farmer in field गठित पैनल देगा किसानों की कर्जमाफी पर अमरिंदर को रिपोर्ट

चंडीगढ़। यूपी में किसानों की कर्जमाफी के बाद देश के ज्यादातर राज्यों में अब ऋणमाफी की आवाज और बुलंद हो गई है। महाराष्ट्र सरकार के बाद पंजाब सरकार भी कर्जमाफी की बात पर विचार कर रही है हालांकि फैसले में किसानों को अभी कुछ समय का इंतजार करना पड़ सकता है।

farmer in field गठित पैनल देगा किसानों की कर्जमाफी पर अमरिंदर को रिपोर्ट

दरअसल पंजाब के नए नवेले सीएम अमरिंदर सिंह ने किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे के चलते एक पैनल का गठन किया है। इस पैनल का मुख्य काम कर्ज की सभी स्थितियों और आकड़ों का आंकलन करके सरकार को अपनी सिफारिशें देना है। इस पैनल के कमान फेमस कृषि विशेषज्ञ डॉक्टर टी हक को बनाया गया है। इसके साथ ही उनकी टीम में कई लोगों को शामिल किया है।

इसके साथ ही राज्य के एडीशनल मुख्य सचिव सतीश चंद्रा ने अधिसूचना जारी कर दी गई है। वहीं अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो कैबिनेट की पहली बैठक में ही योगी ने वादा पूरा करते हुए किसानों का कर्ज माफ करने का फैसला लिया। इस फैसले के चलते जिन किसानों ने भी एक लाख तक का फसली बीमा लिया है उसे माफ कर दिया है। सरकार के इस फैसले से 2.15 किसानों का फायदा होगा तो साथ ही छोटे और सीमांत किसानों को बड़ी राहत दी है।

Related posts

लंदन के मेयर बोले, जलियांवाला नरसंहार के लिए ब्रिटिश सरकार मांगे माफी

Breaking News

राम रहीम का कैसे बना इतना बड़ा साम्राज्य, जानें इस खबर में:-

Breaking News

पंजाब में मिले पेड न्यूज के 46 मामलें

Anuradha Singh