खेल

एशियाई खेलों से क्रिकेट की छुट्टी

CRICKET एशियाई खेलों से क्रिकेट की छुट्टी

नई दिल्ली। एशियाई खेलों से क्रिकेट को बाहर कर दिया गया है। वर्ष 2018 में एशियाई खेल होने जा रहे हैं इस पर एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) ने अपने बयान में क्रिकेट को इन खेलों से दूर रखने का फैसला जारी किया है। इस बार एशियाई खेल इंडोनेशिया में होने जा रहे हैं और इनमें 39 खेलों को रखा गया है।

CRICKET एशियाई खेलों से क्रिकेट की छुट्टी

बता दें कि 2010 में टी-20 फॉर्सामेट को एशियन खेलों से जोड़ा गया था। लेकिन क्रिकेट को लेकर ओसीए की सबसे बड़ी शिकायत यह रही है कि एशियाई देश हमेशा इस खेल में अपनी दोयम दर्जे की टीम ही भेजती रही हैं। जिस वजह से क्रिकेट एक औपचारिकता मात्र बनकर रह गया है। एशियन खेलों में क्रिकेट के टी-20 फॉर्मेट को शामिल किए जाने के बाद से श्रीलंका (2010) और बांग्लादेश (2014) ने एक-एक बार स्वर्ण अपने नाम किया है।

क्रिकेट के टी-20 फॉर्मेट के शामिल किए जाने के बाद भारतीय टीम एक बार भी एशियाई खेलों में शिरकत नहीं किया है। एशियन खेलों में पुरूष और महिला दोनों टीमें भाग ले सकती थी, लेकिन बीसीआई ने एक बार भी एशियन खेलों में अपनी टीमों को नहीं भेजा।

Nitin Gupta 01 एशियाई खेलों से क्रिकेट की छुट्टी (नितिन गुप्ता)

Related posts

भारत- साउथ अफ्रीका तीसरा टेस्ट : झटकों के बाद संभली अफ्रीकी पारी, देखें LIVE स्कोर

Rahul

कल खेला जाएगा टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पहला टी-20, जानिए किन नए खिलाड़ियों को मिला मौका

Rahul

धोनी की प्रतिभा पर सवाल उठाने वालों को शास्त्री का जवाब, पहले अपना करियर देखें

Breaking News