दुनिया

सीरिया पर और हमले नहीं करेगा अमेरिका : लावरोव

lavrov सीरिया पर और हमले नहीं करेगा अमेरिका : लावरोव

मास्को। अमेरिका अब सीरिजा पर और हमले ना करने पर राजी हो गया है। अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन से बातचीत के बाद रूसी विदेश मंत्री ने इस पर टिप्पणी की है। हालांकि, अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने रूसी विदेश मंत्रालय की इस बात पर आपत्ति जताई है। इस मामले की जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है।

lavrov सीरिया पर और हमले नहीं करेगा अमेरिका : लावरोव

बीबीसी के अनुसार, अमरीका ने एक बयान जारी कर कहा है, “विदेश मंत्री टिलरसन ने अपने रूसी समकक्ष को जानकारी दी थी कि सीरिया के शायरात हवाई पट्टी पर हमले के बाद अमेरिका किसी और ठिकाने को निशाना नहीं बनाएगा, लेकिन हमने आगे की कार्रवाई से इनकार नहीं किया था।” विदित हो कि गत दिनो में सीरिया के विद्रोही इलाके में रसायनिक हमले के बाद अमरीका ने सीरिया की सरकारी फौजों की एक हवाई पट्टी पर टॉमहॉक क्रूज़ मिसाइलें दागी थीं। इसके बाद रूस ने अमरीका के साथ सीरिया में लड़ाकू विमानों की उड़ान के तालमेल से संबंधित समझौता रद्द कर दिया था। रूस ने यह भी घोषणा की थी कि वह सीरियाई वायुसेना की सुरक्षा को मज़बूत करेगा और उसकी वायु सेना को ज़्यादा असरदार और प्रभावी बनाएगा।

Related posts

पाकिस्तानी पीएम के मंत्री के बिगड़े बोल, कहा हाफिज सईद को कोई छू नहीं सकता

Rani Naqvi

Trade in Value के साथ लांच हुआ Apple का ऑनलाइन स्टोर, मिलेगी ये सुविधायें

Trinath Mishra

अमेरिका में पाकिस्तानी डॉक्टर को 18 साल की सजा, ISIS को सामग्री मुहैया कराने का आरोप

Rahul