featured देश

आप को पीडब्लूडी का झटका, दफ्तर खाली करने के लिए दिया नोटिस

kairiwal आप को पीडब्लूडी का झटका, दफ्तर खाली करने के लिए दिया नोटिस

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो खूद ही अपनी दुश्मन है आप को किसी दुश्मन या विपक्ष की जरूरत ही नहीं है। क्योंकि वो अपने ही खिलाफ नई नई रणनीति खेलती रहती है। कपिल मिश्रा के बाद आम आदमी पार्टी ने अपने आप को ही झटका दे दिया है। आप ने अपनी ही पार्टी को नोटिस भेजा है। पीडब्लीडी ने आप को नोटिस भेजकर 27 लाख 73 हजार रूपये चुकाने को कहा है। पीडब्लूडी का कहना है कि आप के पास जो ऑफिस है वो उसका हो ही नहीं सकता वहीं एलजी ने भी उस आवंटिन को रद्द कर दिया है। ऐसे में आप पार्टी जो दफ्तर इस्तेमाल कर रही है उसके लिए आप को किराया देना होगा।। इससे पहले पीडब्लूडी ने आम आदमी पार्टी को वो जगह खाली करने का निर्देश दिया था। वहीं अगर पार्टी दफ्तर खाली नहीं करती है तो जुर्माने की राशि देनी होगी।

kairiwal आप को पीडब्लूडी का झटका, दफ्तर खाली करने के लिए दिया नोटिस

बता दें कि पिछले अप्रैल महीने में पीडब्लूडी ने आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी करने के बाद दफ्तर को जल्द से जल्द खाली करने को कहा था। क्योंकि इस दफ्तर को नियमों का उल्लंघन करके बनाया गया है। दरासल अप्रैल 2017 में शुंगलू समिति का कहना है कि इस दफ्तर को अवैध तरीके से बनाया गया है। क्योंकि केजरीवाल सरकार ने अपने अधिकारों के क्षेत्र से अलग जाकर दफ्तर बनाने के लिए जमीन देकर दफ्तर बनाने की योजना बनाई थी। जिसके बाद आम आदमी पार्टी को दफ्तर बनाने के लिए आईटीओ में पूर्व मंत्री आसिम अहमद खान का घर मिल गया था लेकिन पीडब्लूडी न केजरीवाल सरकार को वो जगह खाली करने के लिए कहा था।

Related posts

लुधियाना में कांट्रैक्ट कर्मियाें की हड़ताल, 200 बसाें थमे पहिए

Rahul

परिवार के लिए भारतीय लड़कियां कर देती हैं अपना प्यार कुर्बान: सु्प्रीम कोर्ट

Rani Naqvi

OMICRON से बचाएगी कोविशील्ड की बूस्टर डोज ? स्टडी में हुआ खुलासा

Rahul